करनाल/समृद्धि पराशर: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर युवा कांग्रेस नेता व घरौंडा विधानसभा से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे भूपेंद्र लाठर ने उंचा समाना गांव में रोड शो निकाला। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता तथा असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने रोड शो में शामिल होकर जनता से आह्वान किया कि भूपेंद्र सिंह लाठर का साथ दें और कांग्रेस पार्र्टी को मजबूत करने का काम करें।

कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीणों ने भूपेंद्र लाठर और कांग्रेस नेताओं का जोरदार स्वागत किया। युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। युवाओं ने सैंकड़ों ट्रेक्टरों और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ भूपेंद्र लाठर की अगुवाई की।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र लाठर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में आपके बच्चों को शिक्षा और रोजगार मिल सकता है। आप लोग कांगे्रस के हाथ से हाथ मिलाते हुए सरकार बनाने का काम करें।

आपको विश्वास दिलाता हूं कि युवाओं को रोजगार दिलवाने का काम करूंगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। महिलाओं सशक्तिकरण के क्षेत्र मेें कार्य किया जाएगा। बुजुर्गों को छह हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अगले वर्ष होने वाले चुनाव कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

इस अवसर पर जोगिंद्र वाल्मीकि, ओमप्रकाश सलूजा, सुनेहरा वाल्मीकि, पूजा गोस्वामी, सजीव गोस्वामी पूर्व सरपंच, गोस्वामी समाज के जिला प्रधान तेजपाल गोस्वामी, ओबीसी मोर्चा घरौंडा के उपाध्यक्ष कुलदीप गोस्वामी, पूर्व सरपंच सुरेश, कुमार, पूर्व डीएसपी राजीव चड्ढा, पूर्व पंच सविता राणा, शमशेर, बीरमपाल तोमर, रणबीर सैनी, राकेश पंच, सतपाल गोस्वामी, सतपाल गोस्वामी, ब्लाक समिति सदस्य रामपाल गोस्वामी, सुभाष, सूबे सिंह, सुनील कुमार, राकेश बिट्टू व मांगेराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *