करनाल/समृद्धि पराशर: पूर्व विधायिका सुमिता सिंह ने विश्व पत्रकार स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई और कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की विशेष भूमिका रहती है, पत्रकार आलोचना के माध्यम से गलतियां सुधारने का अवसर प्रदान करते है।
पत्रकार एक तरह से समाज को जागरूक करता है। समाज के लोगों को एक पत्रकार विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां देता है, जिससे गांव के लोग किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग भी जानकारी पाकर अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं और जीवन में कई कार्यों में आगे बढ़कर अपने जीवन को बेहतर करते हैं। वास्तव में पत्रकार हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।
पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना है। अगर लोग जागरूक होंगे तो सरकार जागृत होगी और सरकार जब जागरूक होगी तो लोगों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा करेगी। उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें। वहीं अच्छाइयों की प्रशंसा भी जरूर करें।
लेकिन आज के समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार ही हैं आज जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है इस समय देश की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा लोकतंत्र के चौथे स्थान पर ही हैं पत्रकार देश को सही दिशा दिखा सकते हैं
आज सोशल मीडिया के माध्यम से भी देश को नई दिशा दिखाई जा रही है सुमिता सिंह ने कहा लेकिन आज पत्रकारिता मैं सच्चाई धूमिल होती जा रही है क्योंकि पत्रकारों की दबाव में रहकर कार्य करने की मजबूरी बन चुकी है देश को सही दिशा दिशा दिखाने के लिए पत्रकारों का स्वतंत्रता से पक्ष विपक्ष के विचारों को लोगों के सामने बहुत जरूरी है सरकारों को भी इनके सुरक्षा और अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए ताकि यह निस्वार्थ भाव से जनता को समय-समय पर जागरूक कर सकें