करनाल/समृद्धि पाराशर: आज तीसरी बार नियुक्त ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य कमल मान और एडवोकेट नृपेन्द्र मान जो कि नीलोखेड़ी विधान सभा के कोर्डिनेटर हैं हाथ जोड़ो यात्रा के तहत असंध हल्के के गांव मोरमाजरा और बम्बरेहरी गांवों का तुफानी दौरा किया।
उन्होंने रास्ते में इन दोनों गांवों के किसानों से मिली और उनके खेतों का मुआयना किया। कमल मान ने कहा कि बे वक्त की बारिश, तुफान और ओलाबारी से गेहूं की फसल का भारी नुकसान हुआ है।
हजारों एकड़ गेंहूं जमीन पर बिछ गई है, खेतों में पानी भरा हुआ है और बहुत सी सब्जियों की फसल भी बर्बाद हो गई है। किसानों ने बताया कि बेमौसमी बारिश से गेंहूं की झाड कम निकलेगी जिसे उनको लगभग 30 से 40 प्रतिशत का नुकसान होगा।
कमल मान और नृपेन्द्र मान ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है। इस सरकार से हर वर्ग चाहे वो कर्मचारी हो, व्यापारी हो, गरीब हो, महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार को कम से कम 25000/-रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों के खाते में डालने चाहिए और गिरदावरी ओ सर्वे करवा कर बहानेबाजी और समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि पूरे राज्य में फसलों का नुक्सान हुआ है और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ये मुआवजा नहीं दिया तो कांग्रेस पूरे राज्य में आन्दोलन करेगी और यदि भूख हड़ताल करनी पड़ी तो मान परिवार सबसे आगे खड़ा मिलेगा।
कमल मान ने हाथ-जोड़ो यात्रा के तहत सैंकड़ों मोर-माजरा के लोगो से मुलाकात की और नृपेन्द्र माने उन्हें सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस की हरियाणा में सरकार आने पर, कांग्रेस 6000 रुपये बुर्जगों की बुढ़ापा पैंशन देगी, 300 यूनिट बिजली हर वर्ग को फ्री देगी, सभी पैंशन और काटे गए पीले कार्ड फिर से बनाए जायेंगे।
100 गज का प्लाट, 2 कमरे बनाकर, बिजली पानी के कनैक्शन लगवा कर गरीबों को देगी। गैस सिलेण्डर को रेट 500 रूपये से कम रखा जायेगा और छत्तीसगढ़ राज्य की तरह कर्मचारियों की पुरानी पैंशन योजना लागु करवाई जायेगी।
कमल मान व नृपेन्द्र मान का सैंकड़ों गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कमल मान ने कहा कि 2024 में हिमाचल की तरह हरियाणा में भी शक्ति सिंह गोहिल, भुपेन्द्र हुड्डा, उदय भान, दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस भारी बहुमत से वापसी करेगी।
इस अवसर पर उनके साथ ईश्वर मान मोरमाजरा जो कि इस कार्यक्रम के संयोजक थे, विजेन्द्र मान, जगबीर मान, रामफल, विरेन्द्र, राजपाल, सतीश आदि मौजूद रहे।