स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश के एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवारों की लड़कियों की सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में शिक्षा फ्री करने का ऐलान किया है।
इसी प्रकार एक लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख आय तक के परिवारों की लड़कियों की कॉलेज की आधी फीस सरकार देगी और जिन प्राइवेट कॉलेजों में फीस देनी होगी, वह हरियाणा सरकार देगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने सीएम मनोहर लाल की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला लिया गया है। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली हमारी बेटियों और कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली बेटियों के लिए सीएम मनोहर लाल के प्रयास सराहनीय है।
निश्चित रूप से इससे बहुत से परिवारों को लाभ मिलेगा जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम की घोषणा की थी। वही अब सीएम मनोहर लाल ने भी बेटियों के लिए पानीपत से यह बड़ी घोषणा की है।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने आज यह बात अपने जगाधरी  आवास पर कार्यक्रताओ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सीएम मनोहर लाल ने बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया था कि 20 किलोमीटर से दूर किसी भी बेटी को कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने लिए नहीं जाना पड़ेगा ।
उन्होंने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में हमने कॉलेज बनवाए। पहले पूरे हरियाणा में 103 कॉलेज थे। हमने इतने कम समय में 71 से भी अधिक कॉलेज खोले। इतने कॉलेजो का शिक्षा के लिए खुलना और चलना बहुत बड़ी बात है। मुख्यमंत्री ने हमेशा कहा है कि हरियाणा मेरा परिवार है और उनके बच्चों की चिंता करना है यह मेरा दायित्व है।
इस प्रकार से वह सभी की चिंता कर रहे हैं। प्रदेश के एक-एक बच्चे की शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट बोर्ड दिए गए हैं। 10वीं, 11वीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को टैब प्रदान किए गए और उन्हें चलाने के लिए 2जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को हर विषय का अध्ययन करने में सहायता मिलती है।
अध्यापकों द्वारा टैब पर टेस्ट भेजे जाते है, विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए-नए तरीकों को विकसित किया जा रहा है। स्कूल में लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा  सरकार द्वारा सुपर 100 योजना शुरू की गई है, अब की बार हमारे सरकारी स्कूलों के 100 बच्चे आईआईटी में और 242 बच्चें नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में आए है।
इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के बच्चों का एमबीबीएस और आईआईटी में जाना मायने रखता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारा पूरा प्रयास है और जिस प्रकार हम सब और अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं। निश्चित रूप से उसके बहुत परिणाम अच्छे आएंगे। सरकार द्वारा गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
संसाधनों के अभाव में बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश में सरकार द्वारा शिक्षा मुफ्त में प्रदान की जा रही है। इस प्रकार की योजनाएं आज से पहले कभी किसी सरकार ने नहीं चलाई और न ही प्रदेश की चिंता किसी ने की है। कोई अगर गरीब व्यक्ति भी है तो उसे सोचने की जरूरत नही है, सरकार उसके साथ खड़ी है।
इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *