नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के मामले को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर आरोप लगाए हैं तो पीएम क्यों चुप हैं।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पहलवानों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष विवाद को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
कपिल सिब्बल ने कहा कि बृजभूषण शरण पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा चुप है, लेकिन बृजभूषण पर लगे आरोप ही इस मामले की जांच करने के लिए काफी है।
‘सबके साथ नहीं, बृज भूषण के साथ है सरकार’
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार सबूत मिल रहे हैं, उनके खिलाफ आक्रोश भी बढ़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा और आरएसएस चुप है। सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ‘सबके साथ नहीं’ बृज भूषण के साथ है।
यूपीए-1 और यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं सिब्बल
बता दें कि कपिल सिब्बल यूपीए-1 और यूपीए-2 सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे हैं। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और सपा के समर्थन से वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से गैर-चुनावी मंच इंसाफ भी शुरू किया है।
बृजभूषण शरण के खिलाफ दो FIR हुई दर्ज
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों और एक नाबालिग के पिता की शिकायतों के आधार FIR दर्ज की गई है। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।