नई दिल्ली/समृद्धि पराशर: ओडिशा में रेल हादसे को लेकर कपिल सिब्बल ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक मंत्री रेलवे के साथ-साथ संचार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े मंत्रालयों से नहीं निपट सकता।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ओडिशा में रेल हादसे को लेकर रविवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक मंत्री रेलवे के साथ-साथ संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े मंत्रालयों से नहीं निपट सकता।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के बीच हुई दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई है और 1100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि यूपीए 1 और यूपीए 2 सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल (Kapil Sibal) ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ शुरू किया है।
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
मोदी सरकार पर आज कांग्रेस ने भी कई हमले बोले हैं। प्रियंका गांधी के साथ कई और कांग्रेस नेताओं ने आज पीएम मोदी से रेल मंत्री का इस्तीफा लेने की बात कही। प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आज हादसे को 24 घंटे हो गए हैं और कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और न जवाबदेही तय की गई है।