करनाल/समृद्धि पराशर: सीएम सिटी में धरने पर डटे आरएमपी डाक्टर्स के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार आरएमपी की मांगों को स्वीकार कर उन्हें लागू करे। इससे पहले जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे और आरएमपी के संघर्ष में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया। कांगे्रस जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। रघबीर संधु ने करनाल कांग्रेस की ओर से समर्थन देने की घोषणा की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान आरएमपी ने घर-घर जाकर लोगों का इलाज करने का काम किया था। तब सीएम ने इन्हें कोरोना योद्धा की संज्ञा दी। खेद की बात है कि अब सरकार आरएमपी की अनदेखी कर रही है। आरएमपी ट्रेनिंग करवाकर प्राथमिक चिकित्सा की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। सरकार को यह मांग स्वीकार कर लेनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सस्ते में जनता का इलाज कर रहे आरएमपी पर सीएम फ्लाइंग की टीमें छापामारी कर परेशान कर रही है। यह सरासर अन्याय है। सीएम फ्लाइंग की छापोमारी पर रोक लगाई जाए। इस दौरान सामाजिक चिकित्सक महासंघ के जिला प्रधान डा. श्रीचंद तंवर व डा. सत्यवीर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के समक्ष आरएमपी की सभी मांगों का जिक्र किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर आरएमपी की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, वरिष्ठ नेता रघबीर संधु, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, महिला जिला प्रधान उषा तुली, युवा जिला प्रधान मनिंद्र सिंह शंटी, कांग्रेेस नेत्री रानी कांबोज, गुरविंद्र कौर, एडवोकेट नपिंद्र मान, सतपाल जाणी, अमरजीत धीमान, धर्मपाल कौशिक, ललित अरोड़ा, गगन मेहता, टिंकू वर्मा, देसराज अलावला, सुरजीत सैनी, सोनी कुटेल, प्रकाश वीर, अनिल शर्मा, पृथ्वी भाट, जागीर सैनी, नरेंद्र जोगा, रामेश्वर वाल्मीकि, दलबीर सिंह व चंद्रपाल आदि मौजूद रहे।