करनाल/समृद्धि पराशर: राहुल गांधी ने हरियाणा में किसानों के बीच पहुंचकर न केवल धान रोपाई की बल्कि किसानों की समस्याएं जानी भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय उनकी लागत बढ़ाने का काम कियासुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल के जनसंपर्क आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव काछवा में लोगों को संबोधित कर रहे थे इस दौरान गांव पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन व गलत नीतियों प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और हुड्डा शासनकाल को याद कर रहा है प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है

सरकार निरंतर गरीब सहित हर वर्ग के हकों पर डाका डालने का काम कर रही है हरियाणा में चारों तरफ अपराध का बोलबाला है और अपराधिक तत्वों सरेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं हर वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है सुमिता सिंह ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की बनेगी और कांग्रेस की जनता को साफ,स्वच्छ व भय मुक्त शासन प्रदान करने में पूरी तरह से सक्षम है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बुजुर्गों विधवाओं को पेंशन ₹6000 दी जाएगी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 से कम में निर्धारित की जाएगी पिछड़ा वर्ग के लोगों को 100-100 गज के प्लाट जरूरतमंदों को फिर से देंगे। हुड्डा द्वारा जनहित में की गई सभी घोषणाओं को सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। भारी बारिश के बाद करनाल में जलभराव हो चुका है नदिया ओवरफ्लो होने और कई जगह बांध टूटने के कारण कई गांव व शहरों में पानी भर गया है सरकार की तरफ से बारिश व जलभराव से निपटने के लिए एहतियातन पहले किसी तरह की तैयारी नहीं की गई और ना ही अब जरूरत के मुताबिक मुस्तैदी बरती जा रही है

इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सरकार जल निकासी व राहत कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद करें। सुमिता सिंह ने सरकार से अपील की कि लोगों व किसानों का नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की भी मांग की। ।इस मौके पर डॉ चंद्रमणि नारंग पूर्व सरपंच, सुरेश कुमार, रामफल, किशन कुमार, रोशन लाल, कृष्णा, शमशेर ,रमेश कुमार,चन्ना, अनिल, रंधावा, चुनाराम, अंकित बिल्लू भारद्वाज, सतीश ,विक्रम, पृथ्वी सिंह पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *