करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा पट्टीकल्याणा स्थित सेवा केंद्र में आयोजित अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन सत्र की शुरूआत करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर की। सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने अध्यक्षता की।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, सांसद संजय भाटिया, संजय शर्मा, संदीप जोशी, प्रभारी दीपक गुप्ता व पानीपत जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का विशेष तौर पर मार्गदर्शन किया। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत की थी।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार द्वारा जो जनकल्याण की बहुयामी विकास की योजनाएं बनाई गई हैं और उनका क्रियान्वयन किया उससे होने वाले लाभों की जानकारी सभी विस्तारकों ने बूथ स्तर पर जाकर जन-जन को देनी है।
मेयर ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर सरकार ने नौ साल में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास किया है। आर्थिक तौर पर भी देश को मजबूत किया है और अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करने का काम किया है। हमारा देश पूरी दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है। बड़ी मुश्किल से दशकों के बाद आज दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है। भारत के साथ-साथ भारत के नागरिकों को भी देखने का नजरिया बदला है।