चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भाजपा के खिलाफ दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल एक थयोरी पर काम करते हैं कि “एक झूठ को सौ बार बोल दो तो वह झूठ भी सच साबित होने लगता है”।
उन्होंने कहा केजरीवाल आए लूट के खिलाफ थे और आज कांग्रेस के साथ गले मिल रहे हैं। इनके मंत्री भ्रष्टाचार मामले में जेल में पड़े हैं, इनका जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था।
उस समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार में व्यापत भ्रष्टाचार था, उनके खिलाफ आवाज उठाकर केजरीवाल ने अपनी पार्टी बनाई। कांग्रेस के खिलाफ बोलते-बोलते आज इनकी कांग्रेस से दोस्ती हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि “सूत न कपास, जुलाहे लट्ठम-लट्ठा”। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब लोगों को गुमराह करने के लिए दिन-रात झूठ बोल रहे हैं।
अभी तक यही तय नहीं कि इनका लीडर कौन है, कांग्रेस की सरकार आने वाली नहीं और यह लोगों से झूठे वायदे कर रहे हैं। कांग्रेस के पास कुछ नहीं और यह सपने लेते रहे, सपने लेने में कोई टैक्स नहीं।
विज ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष ने कभी नहीं माना कि हम काम कर रहे हैं, विपक्ष का काम है कि विरोध करना, यह कहकर ही यह अपने आप व साथियों को दिलासा देते हैं।