हरियाणा में मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के अधिकारियों की जिम्मेदारी CM मनोहर लाल ने बढ़ा दी है। उन्हें फीडबैक एवं आउटरीच कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

अब वह ऑफिस में बैठकर नहीं फील्ड में जाकर सरकारी योजनाओं की फीडबैक लेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से जिलों के सभी DC को लेटर जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री की टीम में जिनको शामिल किया गया है, उनमें सीएम के पॉलिटिकल एडवाइजर बीबी भारती हिसार व सिरसा, OSD भूपेश्वर दयाल कुरुक्षेत्र व अंबाला, सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु करनाल, ओएसडी वीरेंद्र सिंह को रोहतक व सीनीपत की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा जवाहर यादव को फरीदाबाद, फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट के एडवाइजर पवन चौधरी को गुरुग्राम व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का फीडबैक लाने की जिम्मेदारी दी गई है।

सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों से फीडबैक लेने के लिए सीएम ने अपनी टीम को 3 दिन का टाइम दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री खट्‌टर रविवार को इनके साथ मीटिंग करेंगे।

सीएमओ के सूत्रों के अनुसार यह टीम लोकसभा वाइज BJP और सांसदों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार कर सकती है। जिससे हकीकत का पता लगाया जा सके। फीडबैक के लिए टीम के सदस्य आम लोगों के साथ ही कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

हरियाणा सीएमओ की टीम राज्य सरकार की 200 योजनाओं की समीक्षा करेगी। सीएम को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ऐसा इनपुट मिला है कि कुछ योजनाएं ऐसी हैं जिनकी समय सीमा पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी इसका लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

परिवार पहचान पत्र (PPP), मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्योरा योजनाओं को भी समीक्षा में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *