हिसार के आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई को मिनिस्टर बनाने के लिए उनके समर्थक कुंवारेपन की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी बड़ी चतुराई से इस मांग की काट निकालते हुए कहते हैं कि अकेला भव्य ही कुंवारा नहीं है।

मैं भी हूं। मेरी शादी की उम्र तो निकल चुकी है, लेकिन भव्य को भी जल्द ही इस श्रेणी से निकाल देंगे।

दरअसल, हिसार में बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर भगवान के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बुडिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी कि सीएम साहब विधानसभा में भव्य बिश्नोई ही कुंवारा सदस्य है, जिसने अभी शादी नहीं की।

इसलिए शादी से पहले कार्ड पर मिनिस्टर लिख दें, तो कार्ड का वजन बढ़ जाएगा। पूरा बिश्नोई समाज आपको पलकों पर बैठाएगा। पर्यावरण प्रेमी समाज की बात मान ली तो बल्ले- बल्ले हो जाएगी, आप हमेशा कामयाबी पाओगे।

इस पर सीएम मनोहर लाल ने हंसते हुए कहा कि अकेला भव्य ही कुंवारा नहीं है। मैं भी हूं। हां मेरी शादी की उम्र तो निकल गई, लेकिन भव्य को इस श्रेणी से निकाल देंगे और इसकी शादी सिक्किम की आईएएस से इस साल धूमधाम से करवा देंगे।

आदमपुर उपचुनाव कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने के बाद हुआ था। इस उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और 15,700 वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश को हराया।

हिसार से मौजूदा समय में चार मंत्री हैं। इसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्य मंत्री अनूप धानक और कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *