प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल मंगलवार 30 अप्रैल से धुआंधार प्रचार अभियान में उतरने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए मनोहर लाल के चुनावी रथ का आगाज आज असंध विधानसभा क्षेत्र के गंगाटेहड़ी पोपड़ा से होगा।

मंगलवार को मनोहर लाल रथ पर सवार होकर असंध व नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर पहुंचेंगे और आम जन से मिलेंगे। मनोहर लाल इससे पहले प्रदेश के करीब 3 दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां, संवाद और अलग-अलग वर्गों के सामाजिक सम्मेलन कर चुके हैं।
इस यात्रा की शुरूआत गंगाटेहड़ी पोपड़ा से सायं 4 बजे स्कूल के सामने ग्राउंड से होगी।

इसके बाद यह यात्रा गांव बाहरी, थल, शर्फअली खेड़ी, बसी, बिलौना, राहड़ा से होते हुए ललैण, रत्तक, चोचड़ा, रूक्साना, इच्छनपुर, डाचर व निसिंग में पहुंचेगी। जगह-जगह मनोहर लाल की रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

इस दौरान मनोहर लाल सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे और भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वादे जनता को बताएंगे। मंगलवार को निसिंग की पुरानी अनाज मंडी में शाम करीब साढ़े 7 बजे इस यात्रा का समापन होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और प्रदेश की सभी 10 सीटें मोदी की झोली में डालने के लिए लगातार प्रचार में जुटे हैं। उनके हर कार्यक्रम में जनता का साथ और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। अब वे इस रथयात्रा के माध्यम से धुआंधार प्रचार में उतरेंगे और करनाल लोकसभा क्षेत्र के गांव, कस्बों और शहरों में यह यात्रा पहुंचेगी।

यह रथयात्रा चुनाव के अंतिम चरण तक चलेगी। मनोहर लाल का रथ प्रतिदिन कम से कम 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। रथयात्रा के दौरान ही मनोहर लाल जनसभाएं, जन संवाद और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ विधानसभा स्तरीय रैलियों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *