चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: महेंद्रगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर कहाकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जिला महेंद्रगढ़ में तीन दिन व दो रात्रि का प्रवास रहेगा। इस मौके पर वे सभी सब-डिवीजन में विभिन्न गांवों का दौरा भी करेंगे।
खट्टर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहाकि इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ विधानसभा में तीन कार्यक्रम सतनाली, नांगल सिरोही व बवानिया में रखे गये है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की इस बैठक में उन्होंने सबसे पहले दिवंगत सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुचे अटेली के विधायक सीतराम यादव ने कहाकि मुख्यमंत्री का अभी जिले की केवल तीन विधानसभा का ही प्रोग्राम है। उनकी विधानसभा अटेली में अगली बार कार्यक्रम रखा जायेगा।