भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा परिवहन,खनन और उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने चार वातानुकूलित बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा की जनता को सस्ते किराए में वातानुकूलित बस की सुविधा देना हरियाणा सरकार का बहुत ही अच्छा और सराहनीय कदम है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज बस गरीब व्यक्ति का जहाज है। परिवहन मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में बसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ से विभिन्न प्रदेशों और अलग अलग जिलों में बस भेजने का कार्य करेंगे।

वहीं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एसी बस में पैनिक बटन के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को देश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विस्तृत जानकारी भी बारीकी से दी।

बल्लभगढ़ के आमजन लोगों ने हरियाणा सरकार द्वारा वातानुकूलित बस चलाने के फैसले की तारिफ करी। हरियाणा रोडवेज बेड़े में नई बसें आने से पूरे प्रदेश के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

बल्लभगढ़ के आमजन लोगों ने हरियाणा सरकार द्वारा वातानुकूलित बसें चलाने की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
– वातानुकूलित बसों के ये होंगे रूट और किराये:-
बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ जाने के लिए अब वातानुकूलित बस में 472 रुपए और जयपुर जाने के लिए वातानुकूलित बस में 465 रुपए के लगभग किराया देना होगा। जबकि चंडीगढ़ जाने वाली साधारण बस का किराया 345 है और जयपुर जाने वाली साधारण बस का किराया₹340 रुपए है।
जयपुर के लिए यह बस सुबह 6:00 बजे चलेंगी। जबकि चंडीगढ़ के लिए बल्लभगढ़ से सुबह 9:00 बजे ,सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे इन बसों का संचालन किया जाए गा।
ये रहे मौजूद:-
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव,राकेश गुर्जर,वेदप्रकाश विरमानी,अनुराग गर्ग,जगत भूरा,
कुलदीप मथारू सहित रोडवेज विभाग के अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व यादव सभा फरीदाबाद द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पहुंचकर उपस्थित सभी लोगों और देश व प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय प्राचीनतम संस्कृति के अनुसार त्यौहार लोगों को मतभेद भूलाकर भाईचारे के साथ एकत्रित हो मनाने की परंपरा शुरू से ही रही है। वहीं यादव सभा द्वारा मंत्रियों, विधायक और गणमान्य नागरिकों का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।
जन्माष्टमी महोत्सव पर एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *