पूर्व स्पीकर  कुलदीप शर्मा ने सोनीपत   कांग्रेस भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस की..जहाँ कुलदीप शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी की गारंटी नाम पर सवाल खड़े किए….रोहतक क हांसी हिसार रेलवे लाइन की आधारशीला पर बोले कुलदीप शर्मा, भाजपा की श्रेय चुराने की राजनीती है.इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को भारतीय जनता पार्टी का तोता बताया है.
धारा 144 लगाकर  कलायत की रैली कैंसिल करने का कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बढ़ता हुआ ग्राफ है..वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की गारंटी को गिनाते हुए कहा कि  गारंटी और विश्वसनियता पर प्रशन चिन्ह है.
वहीं उन्होंने कहा  2014 के चुनाव से पहले मौजूदा  देश के प्रधानमंत्री ने किसानों से MSp देने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, युवाओं को नौकरी देने,महंगाई कम करने,भ्रष्टाचार समाप्त करने, काला धन वापस लाने गारंटी समेत कई गारंटी दी थी.. कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई.
गारंटी  एक नया शब्द केंद्र की सरकार शब्दावली में आया है.. वहीं उन्होंने कहा है कि स्वामीनाथन  की रिपोर्ट आज तक के लागू नहीं की गई.. लेकिन के नाम को भुनाने  की नीयत से भारत रत्न देकर देश के किसानों को स्वप्न दिखाने की कोशिश की गई है..2022तक किसानों  की आमदनी दोगुनी  करने की भी बात भी आज तक के पूरी नहीं हुई है..
उन्होंने यह भी कहा है कि देश के प्रधानमंत्री की गारंटी और विश्वसनियता पर प्रशन चिन्ह है. देश का किसान दिल्ली की सरहदों पर दोबारा पहुंचेने की कोशिश कर रहा है..अलग-अलग बॉर्डर पर किसान धरना देकर बैठ गए हैं.. किसानों पर ड्रोन आंसू गोले दागे जा रहे हैं… प्लास्टिक गोलियां बरसाई जा रही हैं
किसानों ने कोई रास्ता नहीं रोका है बल्कि  पुलिस द्वारा रास्ते रोक गए हैं.उन्होंने कहा है कि आज देश से 73 लाख करोड़ के ऋण  से ग्रसित है. कांग्रेस के राज में ऋण  मात्र 33 लाख करोड रुपए था..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *