करनाल/समृद्धि पराशर: अखिल भारतीय कांग्रेस किसान सेल के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य ललित बुटाना सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात कर 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया।

उन्होंने प्रदेश की राजनीति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया। ललित बुटाना ने प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के दौरान करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और अपना बायोडाटा भी सौंपा। ललित बुटाना ने कहा कि दिल्ली में प्रदेश प्रभारी से हुई बैठक बेहद ही सकारात्मक रही और इस बैठक के बाद निश्चित ही प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में एक जुटता और एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

जिस तरह से प्रदेश प्रभारी के द्वारा निरंतर कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में और अनुशासन से कार्य करने के लिए बैठक आयोजित कर निर्देशित किया जा रहा है, उसके अनुसार हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। ललित बुटाना ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पार्टी हित के लिए कार्य करें, हाथ से हाथ मिलाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और कांग्रेस के हाथ को और अधिक मजबूत करें।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेन्द्र बल्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंद्रजीत सिंह गोराया, पूर्व प्रदेश सचिव मुनीश परवेज राणा, ओमप्रकाश सलूजा, जोगिन्द्र नली, राज किरण सहगल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *