हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव लड़ने के संबंध में राय देने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘कांग्रेस में अब किसी को भी कुछ नजर नहीं आता क्योंकि रोजाना नेताओं का कांग्रेस से बाहर आने का सिलसिला जारी हैं’’।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘‘जिस पार्टी ने देश के साथ अन्याय किया हो, जिस पार्टी ने धर्म के आधार पर देश के टुकडे करवा दिए हो और लोग मरवाए हो, जिस पार्टी ने सिक्खों के साथ अन्याय किया हो और वर्ष 1984 में अनेकों सिखों का सड़कों के ऊपर कत्ल किया गया हो, जिस पार्टी ने चुनी हुई सरकारों को तोड़ने का काम किया हो, जिस पार्टी ने देश में संविधान को रौंदकर इमरजेंसी लगाई हो और लगभग एक लाख लोग मीसा (आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अतिधिनिय) एक्ट में बंद कर दिए गए हो, वह पार्टी आज न्याय की बात करें, यह समझ से परे है। इसलिए राहुल गांधी को पहले अपने पूर्वजों की बात देखनी चाहिए’’।

उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने इस देश में जो किया है वह सबको नजर आता है और आज यह (कांग्रेस) लोगों को गुमराह करने के लिए न्याय यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन यह जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाते हैं इनका और बुरा हाल होता जाता है’’।

हरियाणा में कांग्रेस के सरकार बनाने के दावे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘हरियाणा में पहले कांग्रेस के नेता आपस में इकट्ठे तो हो लें’’।

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘एक दिन कांग्रेस नेता शैलजा रैली निकालती है तो दूसरे दिन कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रैली निकालते हैं और हुड्डा साहब वाली रैली में शैलजा नहीं जाती और शैलजा वाली रैली में हुड्डा साहब नहीं जाते।

हुड्डा साहब घोषणाएं करते हैं कि हम यह लागू करेंगे और कांग्रेस नेता शैलजा कहती है कि यह अभी कहीं तय नहीं हुआ’’। श्री विज ने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि ‘क्या यह (कांग्रेस) हमारे साथ लड़ सकते हैं, यह नहीं लड़ सकते’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *