चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय मेलों के माध्यम से लगभग 50 हजार लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार देने का काम किया गया है। इस गुढ़ा गांव के भी 11 लोगों को ऋण उपलब्ध करवाते हुए आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है।

मुख्यमंत्री कल देर शाम जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कुरुक्षेत्र जिला के गांव गुढ़ा में उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। इससे पहले मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के नजदीक पौधारोपण, ध्वज व शिलाफल्कम को नमन किया और सभी लोगों को पंच- प्रण की शपथ दिलाई।
इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी व प्रदेश महामंत्री पवन सैनी मौजूद थे।

गांव गुढ़ा से शुरू किया मेरी माटी – मेरा देश अभियान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर कहा कि सौभाग्य की बात है कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता के अनुरूप गांव गुढ़ा हरियाणा का पहला ऐसा गांव है, जहां से आज कलश में मिट्टी एकत्रित करने का शुभारम्भ हुआ है। यह कार्यक्रम अगले 15 दिन तक देशभर में चलेगा।

जिला, प्रांत अनुसार मिट्टी एक स्थान से एकत्रित करके दिल्ली कर्तव्य पथ पर ले जाकर नमन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि अभी तक वह 50 से ज्यादा गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम कर चुके हैं और 300 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम का लक्ष्य रखा गया है। जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि जो भी प्रतिवेदन यहां पर प्राप्त होते हैं, उनको वे प्राथमिकता के आधार पर निदान करवाना सुनश्चित करें।

डीबीटी से बचे 1400 करोड़

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र से जो राशि विकास के लिए भेजी जाती है, वह शत-प्रतिशत संबंधित कार्य पर खर्च होती है । योग्य लाभार्थियों को भी सीधे उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से पूरी राशि मिलती है। हरियाणा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर डीबीटी के माध्यम से लोगों को सीधा लाभ दिया जा रहा है तथा ऐसा करके 1400 करोड़ रुपये की राशि बचाई गई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव गुढ़ा के 1279 लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनमें से 88 लोगों ने इसका लाभ उठाया है और इसके तहत 27 लाख 87 हजार रुपये की राशि सम्बन्धित व्यक्तियों की बीमारी पर खर्च हुई है। उन्होंने ग्रामीणों की लगभग सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए बताया कि लाड़वा विधानसभा क्षेत्र के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से 52 सडक़ों को बनाया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गांव गुढ़ा से यमुनानगर वाया रादौर तक रोड़वेज की बस चलाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *