करनाल/कीर्ति कथूरिया : भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा को कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह व पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा के आयोजकों ने फूल मालाएं डालकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर त्रिलोचन सिंह ने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन से बहुत सीखने को मिलता हैं, उनका व्यक्तितव साधारण नहीं था। वह महान पूज्यनीय कवियों में से एक थे। यही चरित्र उन्हें महान बनाता है और हमें उनसे सीखने के प्रति प्रेरित करता है।
अशोक खुराना ने लोगों से आह्वान किया कि भगवान वाल्मीकि जीवन आदर्शों का अनुसरण करें। महापुरुषों के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर विनोद काला प्रधान, विकास ढिल्लो, राजिंद्र पप्पी, चमनलाल भुंबक, रतनलाल खोसला, मदनलाल, प्रशोत्तम कागड़ा, परमजीत, शम्मी खोड़े, अशोक दुग्गल, राजपाल तंवर, प्रेमचंद मलवानिया, रोहित, रवि मचल, क्रशेन मंचल, सुनेहरा वाल्मीकि व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।