राहुल गांधी तथा उनकी पार्टी कांग्रेस हाथ में संविधान की प्रति लहरा कर संविधान बचाने के बात करके देश को गुमराह कर रहे थे । जबकि इनके इरादे दलित ,पिछड़ा एवम गरीब विरोधी रहे है। विदेश ने जाकर कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता सत्ता में आने पर आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है।
जिस से इनके दलित, पिछड़ा,गरीब तथा आरक्षण विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है अब हरियाणा तथा देश की जनता उनके खतरनाक इरादे जान चुके है ।ये शब्द केंद्रीय मंत्री तथा हरियाणा विधान सभा प्रभारी धर्मेंद्र ने सेक्टर 13 _,,17 सेक्टर में पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महीपाल ढांडा के समर्थन में उनके नामांकन से पूर्व एक विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहे।
इतनी भारी संख्या में आए लोगों को आया देख केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान गद गद नजर आए।
उन्होंने कहा की इस इतनी बड़ी संख्या में आए जन समूह को देख ये तय हो गया की महीपाल ढांडा हरियाणा में सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की महीपाल ढांडा हरियाणा से प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ एक नेताओं में है। उन्होंने कहा की प्रजातंत्र में जनता ही मालिक होती है उन्होंने कहा की महीपाल ढांडा ने अनेकों काम कराए अब वो अपनी मजदूरी मांगने आए है।आप उनको वोटों के रूप अपनी मजदूरी देकर तीसरी बार विधान सभा में भेजे। आपको विश्वास दिलाना चाहता हु महीपाल तीसरी बार विधायक बनने के बाद बड़े मंत्री बनेंगे फिर विकास की धारा बहाएंगे।
उन्होंने कहा की हरियाणा की भाजपा सरकार किसान हितैषी है।केवल हरियाणा की सरकार ऐसी है जो सभी फसल एम एस पी पर खरीद करती है।किसानों का पैसा सीधा उनके खाते में पहुंचती है।
उन्होंने कांग्रेस व हुड्डा पर हमलावर होते हुए कहा की उनके राज में नौकरियां बिकती थी गरीब पात्र बच्चों की नौकरियां साधन संपन्न तथा अपात्र लोगो को बेच दी जाती थी।हमारी सरकार ने बिना खर्ची पर्ची नोकरी दे गरीब तथा पात्र को हक दिया है।
उन्होंने 70 वर्ष से उपर सभी को आयुष्मान योजना में शामिल करने का जिक्र किया तथा चिरायु योजना का स्मरण कराया।उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की।उन्होंने महीपाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में जब जनता जनार्दन मुझे सेवा का मौका दिया था तो बाहरी कालोनियों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। वाहन तो दूर, कोई व्यक्ति पैदल भी किसी के यहां आने जाने में असमर्थ था। गलियों में बड़े बड़े गड्ढे, उनमें बदबू फैलाता पानी असंख्य बीमारियां देने वाला था।