चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में मौजूदा समय बयान बाजियों का दौर चल रहा है। राजनीतिक दल व राजनेता एक दूसरे की नीतियों की आलोचना कर चुनाव की चुनौती दे रहें हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता व राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी को लेकर भविष्यवाणी की है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी की एक भी सीट नहीं आयेगी। बीजेपी की सरकार ने लोगों का कोई काम नहीं किया बल्कि लोगों का अपमान किया। स्कीमो में कटौती कागजों में बढ़ोतरी की नीति से सरकार चल रही है। हरियाणा के की जनता कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ बदलाव की उम्मीद से देख रही है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के संगठन को लेकर दीपेंद्र ने कहा कि जल्द ही संगठन बनेगा। इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा कांग्रेस का संगठन नहीं होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारा तो पिछली बार भी संगठन नहीं था। उनका तो पन्ना प्रमुख तक संगठन है, लेकिन वे बादली से क्यों हारे। वे पन्ना तक ही रह गए लोगों तक नहीं पहुंचे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी साथ रहे या अलग-अलग लोगों को फर्क नहीं पड़ता लोग वोट की चोट से हिसाब करेंगे। जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन नीतिगत नहीं स्वार्थ का गठबंधन है। इस बार लोग मन मना चुके है कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि मणिपुर दो हिस्सों में बंट चुका है।
जिस प्रकार से वहां हालात हैं यह सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। यह कहीं ना कहीं फूट डालो राज करो की नीति के तहत भाजपा द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यह राजनीति देश के लिए सही नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता अध्यादेश लाने पर उन्होंने कहा कि पहले सरकार ड्राफ्ट लेकर आए, तब देखेंगे कि इसमें क्या कानून हैं। मैं खुद संसदीय कानून कमेटी का सदस्य हूं, अभी तक कमेटी के समक्ष प्रारूप नहीं आया है। कल इस बारे में मीटिंग होनी है।