हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा में मनोहर सरकार की औद्योगिक नीतियों का डंका बज रहा है, परिणास्वरूप देश-विदेश की कंपनियां राज्य में निवेश कर रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज मानेसर में फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र का शिलान्यास किया। साथ ही, वर्चुअल माध्यम से सोनीपत में किरयाना पूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया। इन दोनों केन्द्रों से हरियाणा में निवेशकों की रुचि और बढ़ेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के भी अधिक अवसर मिलेंगे।

मानेसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में दो नये मील पत्थर रखकर मुझे बड़े संतोष का अनुभव हो रहा है। आज हरियाणा में निवेशकों के लिए अत्यंत अनुकूल वातावरण है। हमारी नीतियां भी निवेशकों और उद्योगों के लिए मैत्रीपूर्ण हैं। हम बड़े लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि हरियाणा मेनुफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि फ्लिपकार्ट ने इस अनुकूल वातावरण को देखते हुए यहां इतना बड़ा निवेश किया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लिपकार्ट द्वारा 285 एकड़ जमीन पर वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्ट हब स्थापित किया जा रहा है। इसमें से 140 एकड़ जमीन पर 1389 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाने वाला यह क्षेत्रीय वितरण केंद्र एशिया का सबसे बड़ा वितरण केन्द्र होगा। इससे 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार, सोनीपत में फ्लिपकार्ट के नये किरयाना पूर्ति केंद्र के माध्यम से रोजगार के लगभग 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे। साथ ही क्षेत्र के हजारों स्थानीय विक्रेताओं, एम.एस.एम.ई. और किसानों की पूरे देश के बाजार तक पहुंच बन जाएगी।

ग्लोबल सिटी के बनने से बदलेगी गुरुग्राम की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में गुरुग्राम जिला में विकसित होने वाले ग्लोबल सिटी को क्षेत्र के विकास में नया अध्याय बताया। एनपीआर और सीपीआर के बीच करीब एक हजार एकड़ भूमि पर विकसित होने वाले ग्लोबल सिटी के काम को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आने की प्रबल संभावना है। जिससे न केवल एनसीआर बल्कि पूरे राज्य में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। इससे इलाके की नई तस्वीर उभरेगी।

राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2024-25 तक हरियाणा का लगभग 14 लाख करोड़ रुपये का योगदान करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के बड़े निवेश वर्ष 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने में अत्यंत कारगर सिद्ध होंगे, जिसमें हरियाणा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निरंतर निभा रहा है। प्रधानमंत्री ने लॉजिस्टिक्स के इस विजन को आगे बढ़ाने में अत्यंत सहायक माना है। उन्होंने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति का शुभारंभ करते हुए कहा था भारत में लास्ट माइल डिलीवरी तेजी से हो हमारे उद्योगों का समय और पैसा दोनों बचें। एग्रो प्रोडक्ट्स की बर्बादी न हो। इन सबका समाधान राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति है। प्रधानमंत्री के इस विजन के लिए हमने राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2024-25 तक लगभग 14 लाख करोड़ रुपये का योगदान करने का लक्ष्य रखा है।

हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक हब के रूप में कर रहा विकसित

मनोहर लाल ने कहा कि फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के सहयोग से हम अपने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसी दिशा में गुरुग्राम में ग्लोबल स्मार्ट सिटी और मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम जैसी प्रारंभिक महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का कार्यान्वयन शुरू कर दिया गया है। नारनौल में 886 एकड़ क्षेत्र में एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब विकसित किया जा रहा है। इसकी लागत 700 मिलियन अमरीकी डालर होगी। इसे दिल्ली- मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।

लॉजिस्टिक्स केनेक्टिविटी को और सुधारने की दिशा में कई प्रोजेक्ट किये शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक्स हब के लिए इको-फ्रेंडली और कॉस्ट इफेकटिव ट्रांसर्पोटेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। हमने लॉजिस्टिक्स केनेक्टिविटी को और सुधारने की दिशा में सिस्टेमेटिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अनेक प्रोजेक्ट शुरू किये हैं। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे यहीं से गुजर रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और रेलवे का वैस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी इसी क्षेत्र से गुजर रहा है। गुरुग्राम- अलवर रोड पर काम चल रहा है। इसके अलावा, के.एम.पी. एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति भी केन्द्र सरकार से मिल चुकी है तथा इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में 17 राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 8 बन गये हैं और 9 पर कार्य चल रहा है। वर्ष 2024 के अंत तक ये सभी बन जाएंगे और हरियाणा के हर जिले से कम से कम एक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा।

हरियाणा में फ्लिपकार्ट ने 95 हजार से अधिक स्थानीय नौकरियां पैदा की हैं

मनोहर लाल ने कहा कि फ्लिपकार्ट समूह देश में बड़े आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्कों में से एक बन गया है। यह समूह हर महीने 14 लाख से अधिक विक्रेताओं के 50 करोड़ ग्राहकों को सामान की डिलीवरी कर रहा है। हरियाणा में फ्लिपकार्ट ने 95 हजार से अधिक स्थानीय नौकरियां पैदा की हैं, स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों को समर्थन दिया है और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा दिया है। हरियाणा में फ्लिपकार्ट ने अपनी आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से हजारों विक्रेताओं की पहुंच बाजार तक सुनिश्चित की है। साथ ही उन्हें देशभर के लाखों ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम बनाया है।

उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में उद्योग व निवेश के लिए प्रगतिशील व्यावसायिक माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 में व्यवसायों के लिए अनेक वित्तीय और नीतिगत प्रोत्साहनों का प्रावधान किया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गोदामों की ऊंचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर और उन तक पहुंचने की दूरी 90 मीटर से बढ़ाकर 135 मीटर की है। यही नहीं, हमने महिला सशक्तिकरण के लिए वेयर हाउसिंग में महिलाओं को रात की पाली में काम करने की अनुमति दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉजिस्टिक और वेयरहाउस को उद्योग के बराबर माना जाता है, इसलिए इन्हें भी अन्य उद्योगों के समान आर्थिक प्रोत्साहन दिए जाते हैं। इन्हें स्टाम्प ड्यूटी की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाती है। 7 साल की अवधि के लिए 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी की छूट दी जाती है। प्रदेश के सी व डी खण्डों में ई.डी.सी. की 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाती है। सी व डी खण्डों में वेयरहाउसिंग एवं रिटेल श्रेणी में ई.डी.सी. और वाणिज्यिक लाइसेंस की पूरी फीस की प्रतिपूर्ति भी की जाती है।

इसके अलावा, प्रदेश के ‘सी’ व ‘डी’ खण्डों में स्थायी पूंजी निवेश की 25 प्रतिशत पूंजीगत सब्सिडी दी जाती है। यह वेयरहाउसिंग के लिए अधिकतम 5 करोड़ रुपये, लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए अधिकतम 15 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड व मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए अधिकतम 25 करोड़ रुपये है। प्रदेश के ‘सी’ व ‘डी’ खण्डों में कार्य पूंजी हेतु लिये गये ऋण पर 3 साल तक ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है। यह वेयरहाउसिंग के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये, लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये और इंटीग्रेटेड व मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के अधिवासी कामगारों को तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने के लिए लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग इकाइयों को प्रशिक्षण लागत के 50 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति की जाती है, जो अधिकतम 10 हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए तीन मूल मंत्रों का जिक्र करना चाहूंगा ये लचीली आपूर्ति श्रृंखला के लिए मुख्य आधार स्तम्भ हैं। इन्हें 3-टी भी कहा जा सकता है। ये हैं ट्रस्ट, ट्रांसपेरेंसी व टाईमलाइन।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को सुझाव दिया कि आज हरियाणा में 55000 सेल्फ हेल्प ग्रुप से 5 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इन सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों को अपनी चेन में शामिल करें। इसके साथ ही एफपीओ के माध्यम से किसानों के उत्पादों को भी उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। इसी तरह छोटे दुकानदारों को भी अपनी चेन में शामिल करें। इस कार्य में आप पहल करेंगे तो हरियाणा सरकार भी इसमे आपका सहयोग करेगी।

इस वितरण केंद्र शुरू होने से हरियाणा की धरती पर लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मॉडर्न आधुनिक तकनीक का नया अध्याय हुआ शुरू- उप मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि फ्लिपकार्ट के क्षेत्रीय वितरण केंद्र शुरू होने के साथ ही हरियाणा की धरती पर लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मॉडर्न आधुनिक तकनीक का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। चौटाला ने कहा कि ई कॉमर्स बाजार के बढ़ते स्वरूप के चलते लॉजिस्टिक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कुशल कार्यबल की मांग बढ़ रही है। ऐसे में बेहतर होगा कि फ्लिप्कार्ट प्रबंधन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक इकाइयों के साथ करार कर अपनी सुविधा व जरूरत की हिसाब से कुशल कार्यबल तैयार कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी औद्योगिक संस्थान अपनी जरूरत के अनुरूप आईटीआई में विभिन्न कोर्सेज की भी शुरुआत कर सकता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में फ्लिपकार्ट ऐसी प्रमुख कंपनी है जिसने अपने यहां 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर हरियाणा सरकार की निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ अपनाया है। उन्होंने पातली हाजीपुर में बनने वाले क्षेत्रीय वितरण केंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहला सिंगल फैसिलिटी केंद्र होगा जहां एक साथ दस हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्योचन्द यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वही पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा तथा डीसी निशान्त कुमार यादव अन्य अधिकारी मौजूद रहें। फ्लिप्कार्ट से सीएफओ साकेत चौधरी, चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स रजनीश कुमार, सीईओ कल्याण कृष्ण मूर्ति, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट हेमंत बद्री व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *