करनाल/कीर्ति कथूरिया :   प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल शुक्रवार को शहर के कई धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक हुए।

मनोहर लाल मॉडल टाउन स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर, सेक्टर-8 स्थित राम मंदिर, बजीदा में बाबा लक्कड़ नाथ जी मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, गुरु रविदास मंदिर में पहुंचे और आशीर्वाद लिया।

मनोहर लाल ने कहा कि बहुत से ऐसे स्थान होते हैं जो अपने आप में पवित्रता का स्थल होते हैं। बाबा लक्कड़ नाथ जी ने वर्षो पहले इस मंदिर में कठोर तपस्या की। ऐसी तपस्या बाबा लक्कड़ नाथ ने की थी कि लोग यहां अपनी मनोकामना लेकर पहुंचने लगे। उनकी इतनी सिद्धी थी कि लोगों की मनोकामना पूरी होती रही।

मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें इस आश्रम का पता चला तो वे मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस समय बाबा धर्मनाथ और बाबा चरणनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। जनता की भी ऐसे स्थानों पर गहरी आस्था होती है।

इस अवसर पर उनके साथ घरौंडा विधायक एवं करनाल लोकसभा सयोंजक हरविंद्र कल्याण व भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कई स्थानों पर व्यक्तिगत मुलाकात भी की जिनमें कर्ण कमल में इकबाल सिंह, वरिष्ठ नागरिक, निसिंग में सुशील, सदर बाजार में भारत भूषण, संत नगर में अंकुर, कर्ण विहार में चांदवीर से मिलने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *