विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि हलका पूंडरी में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर ग्रांट दी है, जिससे कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कई पाईप लाईन में है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से हलका की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।

गोलन गांव पिलनी में 3 करोड 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक रणधीर सिंह गोलन का पिलनी गांव में पंहुचनें पर ग्रामवासियों द्वारा पूरे जोश-खरोश से स्वागत किया गया।

विधायक ने कहा कि जब में अपनी युवावस्था के दिनों में खेतीबाड़ी करता था, तब से पिलनी वालों के साथ मेरा परिवार जैसा संबध है। मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति के तौर पर नहीं बल्कि भाईचारे से पिलनी गांव में आता हूं। सभी ग्रामवासियों को नाम और उनके घर से परिचित हूं। विधायक के तौर पर हमनें आजतक के इतिहास में सबसे ज्यादा कार्य करके दिखाया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल नें पूण्डरी हल्के की 25 करोड रुपये की और नई सड़के मंजूर करके दी हैं, जिसमें पिलनी से पूण्डरी जानें वाली सड़़क भी है जो 1 करोड 47 लाख रुपये से बनकर तैयार होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सडको को बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल नें पूण्डरी के विकास को लेकर अपना पूरा आशीर्वाद दिया हुआ है। हमारे लिए बडे़ ही गौरव की बात है कि जब भी सबसे ज्यादा ग्रांट की बात आती है तो हमारा पूण्डरी हल्का सबसे ऊपर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *