करनाल/समृद्धि पराशर: शनिवार को मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नंबर 14 में टयूबवैल के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। इस टयूबवैल से हजारों लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वार्ड 14 के लोगों ने पेयजल की समस्या उठाई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए टयूबवैल निर्माण के आदेश जारी किए थे। महज 10 दिन में प्रोजेक्ट बनकर आज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। हांसी रोड निवासियों को टयूबैल लगने से लाभ मिलेगा।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सीएम सिटी करनाल में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। सीएम के आदेश हैं कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जनता की अनदेखी को सहन नहीं किया जाएगा। मेयर ने कहा कि टयूबवैल लगने से वार्ड 14 में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। पेयजल आपूर्ति में अब कोई बाधा नहीं रहेगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीएम मनोहर लाल और मेयर रेणु बाला गुप्ता का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि सीएम ने उनकी आवाज सुनीं और समस्या का तुरंत हल कर दिया।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता गौरव सैनी, जेई सुशील कुमार, संदेश शर्मा, बनारसी दास अरोड़ा, केहर सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, जय पाल शर्मा, सोहन लाल, शेखू, भूरा सिंह, अंजू शर्मा, कमलेश शर्मा, सोनू, अमित, राजकुमार व प्रवीण आदि मौजूद रहे।