अम्बाला/भव्या नारंग: अम्बाला शहर की लोकप्रिय मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अम्बाला के श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार को 2 दिवसीय धाॢमक यात्रा को अपने माडल टाऊन स्थित आवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। खाटूश्याम-सालासर धाम जाने के लिए 350 के करीब श्रद्धालु मेयर शक्तिरानी शर्मा के आवास से 5 डीलक्स कोच (ए.सी.)बसों में रवाना हुए। इस यात्रा का सारा खर्च मेयर शक्तिरानी शर्मा द्वारा वहन किया जाएगा है जिनमें रहना, खाना-पीना सभी तरह का खर्च शामिल है। मेयर शक्तिरानी शर्मा स्वयं भी श्रद्धालुओं के साथ यात्रा के लिए सुबह 8.30 बजे अपने आवास से रवाना हुई। यात्रा रवाना करने से पूर्व मेयर ने अंबाला की जनता के लिए सुख स्मृद्धि की कामना भी की।
आपको बता दें कि 2 दिनों की यह धाॢमक यात्रा मेयर शक्ति रानी शर्मा द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें श्रद्धालु सालासर बालाजी व खाटू श्याम जी के दर्शन करेंगे। इस धाॢमक यात्रा को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखने को मिला और यात्रा की शुरआत श्री श्याम बाबा के जयकारों के साथ की गई वहीं मीडिया से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने मेयर शक्ति रानी शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि शर्मा परिवार शुरू से ही ऐसे आयोजनों को करवाता रहा है। कुछ वर्ष पहले भी यह पविार श्रद्धालुओं का एक जत्था बसों के द्वारा माता वैष्णों के दरबार मात्था टेकने लेकर गया था और आज सालासर बालाजी दरबार में मात्था टेकने के पश्चात वहीं पर रात्रि ठहराव का इंतजाम भी मेयर के द्वारा किया गया है।
वहीं कुछ लोग पहली बार जा रहे थे जो काफी खुश दिखाई दिए। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि आज पहले सालासर बालाजी जाएंगे और उसके बाद कल खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के उपरांत रात को यह यात्रा अम्बाला में आकर समाप्त होगी।