विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आज नई दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी। इस कमेटी में 14 मेंबर्स हैं और एक सदस्य को छोड़कर सभी मीटिंग में आएंगे।

कमेटी के सदस्य और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, आज हम सब बैठक में जाएंगे। मुंबई बैठक में तय किए गए एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। TMC को छोड़कर सभी लोग बैठक में शामिल होने वाले हैं।

TMC नेता अभिषेक बनर्जी इस समिति के सदस्य हैं, वह इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, क्योंकि ED और BJP नहीं चाहती कि वह शामिल हों।

यह बैठक NCP सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। इसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है।

कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा। मीटिंग में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार व सोशल मीडिया स्ट्रैटजी पर फैसला होना है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव और प्रचार का रोडमैप बनाने के लिए राज्यों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। पहली और सबसे अहम कैटेगरी में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल किए गए हैं।

पहली कैटेगरी के पांचों राज्यों में गठबंधन की ताकत और साझा रणनीति के हिसाब से फोकस रहेगा। इन पांच राज्यों में 212 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें 180 से अधिक भाजपा के पास हैं। 2019 के बाद इन राज्यों की सियासी स्थिति बदली है। UP में सपा 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 47 सीटों पर सिमट गई थी। 2022 में उसकी सीटें 111 हो गईं।

बिहार में JDU ने भाजपा से किनारा करके RJD के साथ सरकार बना ली है। झारखंड में भी विपक्षी सरकार है। महाराष्ट्र में सरकार NDA की है फिर भी शरद पवार-उद्धव ठाकरे की जोड़ी कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक की जीत को लोकसभा चुनाव में दोहराने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *