महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने महम में की प्रैसकोंफ्रेंस। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कल गिगनाऊ गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए न केवल किसानों के खिलाफ बयान बाजी की।
बल्कि समाज की बहन बेटियों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसको लेकर समाज में रोष है।जेपी दलाल ने कहा कि जिन लोगों की बहन बेटियां भागती हैं वे किसानों के ठेकेदार बने हुए हैं।
महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने जेपी दलाल से तुरन्त माफी मांगने की मांग की।वरना खाप पंचायतें बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।जल्द ही खापों की बैठक बुलाई जाएगी।चौबीसी खाप पंचायत ने हरियाणा के राज्यपाल से जेपी दलाल का इस्तीफा लेने की मांग की।
वहीं हरियाणा सरकार से भी जेपी दलाल के इस्तीफे की मांग की।चौबीसी खाप का कहना है कि जेपी दलाल इस्तीफा दें और किसानों व समाज से माफी मांगे।