असन्ध/करनाल/कीर्ति कथूरिया: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शनिवार को करनाल जिला के 5 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की और आम लोगों से सीधे रूबरू होकर उनकी जन समस्याओं को सुना। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सर्वप्रथम खेड़ी शर्फअली पहुंची, इसके बाद राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली में जनसंवाद करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने रत्तक गांव में एक्सईएन पीडब्लूडी के जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया और मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।
कार्यक्रम के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर कोने में बुनियादी विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते नौ साल में आमजन के जीवन में सरलता लाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए बिचैलिया तन्त्र को खत्म करने का काम किया है, जिससे आज सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पारदर्शी तरीके से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के जनसंवाद की तरह अब हर मंत्री के जिम्मे भी जनसंवाद की जिम्मेदारी
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेशभर में गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान वे आमजन की समस्याएं सुनते हैं और मौके पर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं। इसी कड़ी में अब जनसंवाद कार्यक्रम के लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई है। इसी कड़ी में करनाल के 5 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान उन्होंने खेड़ी शर्फअली, राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली के ग्रामवासियों की शिकायतों को लिया और सरपंचों से मांग पत्र लिया। उन्होंने सभी को आश्वासन दिलाया कि जो समस्याएं यहां पूरी नहीं हो सकती हैं, उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष वह स्वयं पहुंचाएंगी और गांवासियों की एक-एक मांग को पूरा करवाने का भरसक प्रयास करेंगी।
मोदी-मनोहर की जोड़ी कर रही चौतरफा विकास
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। मोदी और मनोहर की जोड़ी डबल इंजन की सरकार के साथ देश और प्रदेश में चौतरफा विकास कर रही हैं। एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि गरीब आदमी के लिए सरकार 100 पैसे भेजती है, लेकिन उन तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। लेकिन बीते नौ साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान यह व्यवस्था पूरी तरह से बदल रही है। आज केंद्र ही नहीं, प्रदेश सरकार द्वारा भी जरूरतमंद, गरीब, वंचित को दी जा रही योजनाओं, सेवाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। आज वृद्धावस्था पेंशन से लेकर छात्रवृति तक सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आज तबादला उद्योग, नौकरी उद्योग और बिचैलिया तन्त्र के धवस्त होने से आमजन के जीवन में सरलता आई है। उन्होंने कहा कि आनलाइन तबादला नीति से शिक्षकों, कर्मचारियों की तबादला प्रक्रिया आसान हुई है। पारदर्शी तरीके से योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। अब तक प्रदेश में एक लाख 10 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई हैं।
गांवों में कैंप लगाने के दिए निर्देश
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव खेडी शरफ अली, राहडा, रत्तक, बांसा व गोली में केंद्र-प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनका फीडबैक जाना। उन्होंने एसडीएम असंध को इन गांवों में परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन और बिजली आदि की समस्याओं को लेकर कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल ने तत्काल कैंप की तारीख तय करने के लिए कहा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, गली निर्माण, खेतों के रास्ते निर्माण जैसी मांगों पर तुरंत अधिकारियों से जवाब लिया व उन्हें निर्देश दिए कि आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं का निवारण किया जाए।
जनसंवाद के माध्यम से हो रहा समस्याओं का समाधान: पूर्व विधायक बख्शीश सिंह
असंध के पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने पांचों गांवों में पहुंचकर अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रदेशभर में जाकर इस जनसंवाद के माध्यम से जनता की आवाज सुन रहे हैं। उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा स्वयं उनके यहां जनसंवाद करने पहुंची हैं। उन्होंने खेड़ी शर्फअली, राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली से जुड़ी मांग राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि खेड़ी शर्फअली के काफी जवान सेना में हैं। यहां के कुछ जवान शहीद भी हुए हैं, ऐसे में इस गांव में एक द्वार बनाने की मांग रखी।
गांव-गांव जाकर किया जा रहा समस्याओं का समाधान: योगेंद्र राणा
भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में मंत्री भी जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कड़ी में असंध हल्के के 5 गांवों में जनसंवाद हुआ। इस दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने स्वयं एक-एक व्यक्ति की बात सुनी और अधिकारियों को समस्या का तत्काल निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद के रूप में हमें बेहतरीन मौका दिया है। इसके माध्यम से कोई भी आमजन अपनी समस्या रख सकता है।
इस मौके पर ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, नगर पालिका असंध के चेयरमैन सतीश कटारिया, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृजमोहन टक्कर, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल, डीएसपी संदीप सिंह, जीएम रोजवेज कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, बीडीपीओ नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार प्रवीन गुप्ता, पीओआईसीडीएस राजबाला, खेडी शर्फअली के सरपंच लखविंद्र सिंह, सरपंच मोर माजरा राजेंद्र मान, सरपंच गोल्ली मेहरो देवी, सरपंच बांसा पिंकी देवी, सरपंच राहडा ज्योति रानी, सीमा अरडाना, राजीव अरडाना, राजकुमार, अंग्रेज सिंह, कर्मजीत सिंह, हरपाल सिंह, पलविंद्र सिंह, जस्सा सिंह, राजेंद्र, मनोज, सुरेंद्र, रामबीर, पालाराम, बलवान, महेंद्र, उमेश, कर्मचन्द बल्ला, प्रवीन शर्मा, कपिल मलिक, प्रदीप गौतम, ममता देवी, सोनू कुमार, सतबीर व सुभाष सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।