विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर सरकार ने रामराज स्थापित करने का कार्य किया है। इसका उदाहरण स्वयं मुख्यमंत्री ने अपना मकान पंचायत को सौंपकर प्रस्तुत भी किया है।
इस सरकार ने समाज के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच बनाई है और सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचाया है। अहम पहलू यह है कि विधायक ने अयोध्या में बने श्री राम लला के मंदिर के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि 500 सालों के संघर्ष और करीब 5 लाख लोगों की कुर्बानियों सफल बनाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से संभव हुआ है।
विधायक सुभाष सुधा ने विधानसभा सत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा थानेसर हल्के में करवाए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार के विशेष प्रयासों से कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसपर सरकार की तरफ से करीब 225 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा और शहर के लोगों को 5 फाटकों से निजात मिलेंगी।
सरकार ने करीब 59 करोड़ की लागत से पिपली-थर्डगेट सिक्सलेन सडक़ का निर्माण करवाया, 20 करोड़ रुपए के बजट से ढांड रोड को 7 से 10 मीटर चौड़ा किया। थर्ड गेट से ज्योतिसर तक करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण किया जाएगा, सरकार ने कुरुक्षेत्र के खिलाडिय़ों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया है, इस सरकार ने द्रोणाचार्य स्टेडियम का नवीनीकरण करवाया और करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक टै्रक की परियोजना को पूरा किया।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ, खेल प्रांगण व इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा द्रोणाचार्य स्टेडियम के विस्तार के लिए साथ लगती 4 एकड़ भूमि दिए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।
सरकार ने कुरुक्षेत्र में करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से 100 बैड के वातानुकुलित नए भवन का निर्माण करवाया, 80 करोड़ रुपए के बजट से 100 बैड के एक ओर नए भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से खेड़ी रामनगर में सरकारी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जा चुका है और इस प्रोजेक्ट पर करीब 29 करोड़ रुपए खर्च किया गया है।
इसी तरह गांव बारना में पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी का दर्जा दिया गया और नए भवन के निर्माण पर 6 करोड़ रुपए खर्च किया। सरकार ने भवानी खेड़ा, हथीरा और तिगरी खालसा में सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया, पलवल गांव में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की और गांव फतुपुर में देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।