करनाल/समृद्धि पराशर: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले राम के नाम पर राजनीति की और अब बजरंग बली के नाम पर कर्नाटक में नाटक कर रहे हैं। दिल्ली में जंतर मंतर देश की होनहार खिलाड़ी धरने पर बैठी हैं, उन पर मोदी चुप्पी साधे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। बीते सात सालों में बेटियों की जो र्दुदशा हुई, वह पहले कभी नहीं हुई। देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली बेटियां अपने साथ हुए अत्याचार के विरोध में राजधानी में धरने पर बैठी है। डब्लयूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण जोकि भाजपा सांसद भी हैं उन पर आरोप लगाए हैं।
खेद की बात है कि मोदी सरकार बृजभूषण को सजा दिलाने की बजाए उन्हें संरक्षण दे रही है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने केस तो दर्ज किया, मगर बृजभूषण से पूछताछ नहीं की। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि कांगे्रेस पार्टी बेटियों के साथ पुलिस द्वारा किए गए र्दुव्यवहार की भी निंदा करती है।
बेटियों को बचाने और पढ़ाने का नारा देने वाली सरकार बेटियों के अस्तित्व को ही खत्म करने की साजिश रच रही है। भाजपा नेताओं की नीयत मेें खोट है। होनहार बेटियों के साथ पूरा हिंदूस्तान खड़ा है। कांग्रेस पार्टी खिलाडिय़ों के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
सुरेश गुप्ता ने अंबाला में बजरंग दल के सदस्यों द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता कुमारी शैलजा की फोटो पर कालिख पोते जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस घटना से दलित समाज में भारी रोष है। उन्होंने सवाल किया कि क्या बजरंग दल के सदस्यों को महिलाओं का अपमान करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस अवसर पर संजीव कांबोज, जोगिंद्र वाल्मीकि, राजिंद्र नंबरदार व सुखराम बेदी मौजूद रहे।