करनाल/कीर्ति कथूरिया : लोकसभा संयोजक एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि देश की सबसे बडी जीत मनोहर लाल की होगी।
मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब नायब सैनी प्रदेश के विकास को गति दे रहे हैं। भारत ने पिछले 10 सालों में जिस गति से तरक्की की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद और भी ऐतिहासिक कार्य होंगे।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि देश के जनता मोदी के 400 पार के नारे को साकार करेगी और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी। केवल भाजपा ही जनता के विश्वास पर खरा उतरी है। जनता जान चुकी है कि जो निर्णय मोदी ले सकते हैं वह कोई नहीं ले सकता। मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम आज विश्व पटल पर चमका है। जनता करनाल लोकसभा से मनोहर लाल को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।