प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि राष्ट्रहित और देश की मजबूती के लिए जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

दो चरणों के मतदान के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि देश के लोगों ने मोदी को फिर से लाने का फैसला कर लिया है। उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति, गरीबी से मुक्ति। युवाओं को एक ऐसा मंच देना जिससे वे दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें और एक महान भारत का निर्माण कर सकें।

सुमन सैनी रविवार को राधा स्वामी सत्संग भवन कंबोपुरा, नाम चर्चा घर कंबोपुरा, नमस्ते चौक एग्रो मॉल के सामने, आनंद विहार कालोनी, गप्पू वाला बाग हांसी रोड सेक्टर-7 में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। सुमन सैनी ने कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र की जनता करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को ऐतिहासिक जीत दिलवाएगी।

करनाल के विधानसभा उप चुनाव में नायब सिंह सैनी विधायक बनकर करनाल के विकास को गति देने का काम करेंगे। राष्ट्रहित के लिए, राष्ट्र के विकास और तरक्की के लिए, बेहतर भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी जी जरूरी हैं।

2024 में नरेंद्र मोदी जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, निवर्तमान मेयर रेनूबाला गुप्ता, परमजीत कश्यप, पूर्व पार्षद मेघा भंडारी, परमजीत कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *