फ्रांस/समृद्धि पराशर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस दौरे के दूसरे दिन आज बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे। इसी के साथ 14 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस परेड का चीफ गेस्ट बनेगा। खास बात ये है कि आमतौर पर फ्रांस एक से ज्यादा फॉरेन गेस्ट को इस समारोह के लिए आमंत्रित करता है, लेकिन इस बार इवेंट में PM मोदी इकलौते विदेशी मेहमान होंगे।

मोदी से पहले साल 2009 में पहली बार तत्कालीन PM मनमोहन सिंह को फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया था। बैस्टिल डे परेड में इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के 269 सदस्यों का एक दल भी हिस्सा लेगा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के 3 राफेल फाइटर जेट भी फ्रांस के लड़ाकू विमानों के साथ चैम्प एल्सीज के ऊपर फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।

परेड में भारतीय सेना का 77 मार्चिंग दस्ता और बैंड के 38 जवान भी शामिल होंगे। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप करेंगे। भारतीय नौसैनिक दल को कमांडर व्रत बघेल लीड करेंगे। वहीं, फ्रांस में इंडियन एयरफोर्स के दस्ते का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंदु रेड्डी करेंगीं। इस दौरान भारतीय दल में मौजूद राजपूताना राइफल्स ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन भी बजाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *