करनाल/समृद्धि पाराशर: भारतीय कुश्ती संघ और रेसलर्स के बीच का विवाद नया मोड़ लेकर आ गया है। इस विवाद पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा सभापति को चिट्ठी लिखकर खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इस मामले में सांसद हुड्डा ने सभापति को चिट्ठी में इस बात की अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच सदन के समक्ष रखी जाए।