भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्र सरकार से अग्नीवीर व पैरा मिल्ट्री जवानों के किसी भी हादसे या अभियान के दौरान निधन होने पर शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है। सांसद ने कहा कि इस मामले को वे संसद में भी उठाएंगे ताकि जवानों के परिवार को आर्थिक मदद भी मिल सके।

सांसद धर्मबीर सिंह दादरी के बाढ़ड़ा हलके के गांव काकड़ोली, भांडवा सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश की रक्षा करने वाले जवानों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है।

आर्मी फोर्स के अनुसार ही अग्नीवीर व पैरा मिल्ट्री जवानों किसी भी हादसे या अभियान के दौरान मौत होती है तो शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। आज उन्हीं की बलौदत देश में अमन-चैन से हम सांस ले रहे हैं।

इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रमों में जन समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान बारे निर्देश दिए। कहा कि, जो प्रशासनिक लेवल की समस्याएं हैं उनका समाधान करवाया जा रहा है। सीएम लेवल की समस्याओं को एकत्रित करके सीएम सेल चंडीगढ़ में भेजकर समाधान करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *