अंबाला/समृद्धि पराशर: पिछले दिनों हुई बरसात और हिमाचल की तरफ से आए पानी के कारण अंबाला में बाढ़ के हालात बन गए और अंबाला शहर के ग्रामीण एरिया में कई गांवों के तो बहुत ज्यादा बुरे हालात हैं। ग्रामीणों का दर्द जाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे एवं सांसद कार्तिक शर्मा ने ग्रामीण व शहरी इलाके का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की।
सांसद कार्तिक शर्मा ने इस दौरान चौड़मस्तपुर, कुर्बानपुर, बिडंगा व टंगैरिया का दौरान किया। इस दौरान सामाजिक दायित्व निभाते हुए कार्तिक शर्मा ने ग्रामीणों को खाने का सामान, पीने के लिए पानी, दूध सहित अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया। इस दौरान कार्तिक शर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जो भी मदद की जरूरत होगी वह उपलब्ध करवाई जाएगी।
अपने दौरान कार्यक्रम के तहत कार्तिक शर्मा ने ग्रामीण व शहरी एरिया में खुद लोगों को राशन वितरित किया। इस दौरान गांव कुर्बानपुर के हालात देखने के लिए कार्तिक शर्मा ट्रेक्टर पर बैठकर गए और बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अंबाला शहर के वार्ड नंबर 18 व डिप्टी मेयर राजेश मेहता के वार्ड में घर घर जाकर खुद खाने का सामान वितरित किया। इस दौरान लोगों को दूध और पीने के पानी की सबसे ज्यादा जरूरी थी, जिसे उपलब्ध करवाया गया।
इस दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि यह आपदा का समय है और ग्रामीण एरिया में हालात ज्यादा खराब है और कई गांवों में तो स्थिति ज्यादा खराब है। ऐसी स्थिति में सुविधाओं की तो जरुरत होती है और साथ ही खाने पीने व अन्य सुविधाओं की जरूरत होती है। प्रशासन अपना काम कर रहा है और पर हमारा भी दायित्व बना है कि अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। हमारी टीम भी लगातार लोगों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहा है और कालोनियों में जाकर लोगों की मदद कर रही हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद करने की कौशिश की जा रही है। हमारा दायित्व बनता है कि जब तक स्थितियां सामान्य न हो जाए, तब तक लोगों की मदद की जाए।
डीसी के सामने रखी ग्रामीणों की समस्या
इस दौरान कार्तिक शर्मा ने कहा कि रास्ते में सारंगपुर के लोगों से मुलाकात हुई थी। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क को तोड़कर वहां से पानी की निकासी की जाए। ताकि पानी उतर सकें। इस संबंध में चौड़मस्तपुर पर जब डीसी डॉ. शालीन और एसपी जश्नदीप रंधावा से मुलाकात हुई तो लोगों की समस्या से अवगत करवाया गया, जिसपर प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सारंगपुर के लोगों की समस्याओं को हल किया जाएगा। कार्तिक शर्मा ने कहा कि अंबाला हमारा परिवार है और जब परिवार पर समस्या आती है तो हमारा दायित्व है कि हम परिवार के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि हम तो अपना केवल दायित्व निभा रहे हैं।