करनाल/समृद्धि पराशर: करनाल के सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के गड्ढों को तत्काल भरा जाना चाहिए। इससे हादसों का खतरा बना रहता है। कई बार इन गड्ढों की वजह से जान तक चली जाती है। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में समय है, उन सड़कों के गड्ढों को बिना विलंब भरना चाहिए। गड्ढे भरने का कार्य बारिश के सीजन में भी किया जा सकता है। सांसद भाटिया बुधवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में बोल रहे थे।
बैठक के दौरान सांसद संजय भाटिया ने सुझाव भी दिया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का एजेंडा समिति के सदस्यों को पहले से दिया जाना चाहिए। ताकि वें अपने क्षेत्र के सवाल पर वहां की समस्या का अध्ययन करके आएं, यदि कोई अधिकारी बैठक के दौरान गुमराह करने की कोशिश करे तो सदस्य समिति को सच्चाई बता सके।
आमजन की समस्या का हो तत्काल निवारण
बैठक के दौरान सांसद संजय भाटिया ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्या का तत्काल निवारण होना चाहिए। अधिकारी यदि समय से अपने कार्यों को पूरा करें तो आम लोगों को कष्ट निवारण समिति की बैठक में आने की जरुरत न पड़े।
पानी सप्लाई के ट्यूबवेल का निरंतर दौरा करें अधिकारी, क्लोरीन का स्टॉक रजिस्टर हो मैंटेन: विधायक हरविन्द्र कल्याण
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण भी पहुंचे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां से पानी की सप्लाई की जाती है, वहां-वहां संबंधित विभाग के अधिकारी निरन्तर दौरा करें। इसके अतिरिक्त पानी में मिलाए जाने वाले क्लोरीन के स्टॉक का रजिस्टर भी मैंटेन किया जाए। इसका स्टॉक रजिस्टर लगाया जाए। इसके साथ-साथ विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सभी विभागों के विभागाध्यक्ष फील्ड विजिट जरुर करें। उन्होंने भी सड़कों के गड्ढे जल्द से जल्द भरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।