चंडीगढ/कीर्ति कथूरिया : महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला सशक्तिकरण की राह में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक उत्थान की राह को आसान बनाया है, जिससे करोडों भारतीय महिलाएं सदैव उन पर गर्व करेंगी।

महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में भी मंजूरी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूरी कैबिनेट व लोकसभा, राज्यसभा सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 21 सितम्बर भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों के साथ अंकित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला की प्राचीर से संकल्प लिया था कि भारत महिला आधारित विकास की राह पर आगे बढ़ेगा और आज उनके संकल्प को सिद्धि तक लाने का दिन आ गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के अपने वादे को निभाते हुए आधी आबादी का दिल जीतने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि बीते नौ सालों में देश ने महिला सशक्तिकरण की राह में बड़े बदलावों को महसूस किया है। पूर्व सरकारों के मुकाबले अपने मंत्रिमंडल में अधिक महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब बहनों को धुएं से निजात दिलाने का काम किया।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण हो या बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत लिंगानुपात की खाई को पाटने का काम करके आमजन की सोच में बदलाव लाने का सफल प्रयास किया गया।

हर घर जल अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोषण अभियान, सेना में स्थाई कमीशन, तीन तलाक कानून को खत्म करना, महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं का उत्थान सुनिश्चित किया गया है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बनने के साथ ही देश, प्रदेश में महिलाओं की न केवल भागीदारी बढेगी, बल्कि हर क्षेत्र में उनकी क्षमता को सम्मान दिलाना आसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *