चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि आगामी 18 व 19 मई को दिल्ली में नेशनल आयुष मिशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देशभर के आयुष मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

विज आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव के दौरान हरियाणा में आयुष को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या गतिविधियां और क्रियाकलाप किए गए हैं उससे अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमने विश्व की पहली आयुष यूनिवर्सिटी हरियाणा में स्थापित की है, ताकि प्रशिक्षित स्टाफ हर मद में हमें मिल सके। इसके अलावा, आयुष एवं वैलनेस सेंटर 569 मंजूर हुए हैं जिसमें से लगभग 350 को हम बना चुके हैं जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

खंड स्तर तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – विज

उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए भी हम अग्रसर हैं और लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा, आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आज बातचीत की गई है। उन्होंने कहा कि 21 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए हमने फरीदाबाद को चयनित करके भेजा है क्योंकि उस क्षेत्र में हमारा 21 जून का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अभी तक आयोजित नहीं किया गया है परंतु इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है। इसके अलावा, प्रत्येक जिले में योग दिवस मनाया जाएगा और खंड स्तर तक यह कार्यक्रम आयोजित होंगे।

योग एक ऐसी विधा है जो इसको एक बार करने लगता है फिर वह अपने आप ही इसे करने लगता है – विज

उन्होंने कहा कि योग दिवस के कार्यक्रम में हम इस बार सभी को शामिल करने के लिए कह रहे हैं जिसमें स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, तकनीकी कॉलेज के बच्चों के साथ सात सुरक्षा बलों के लोगों को भी शामिल करने के लिए हमारी ओर से कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में बाकायदा एक योजना भी बना ली गई है जिसके तहत सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि 21 जून को सभी मिलजुलकर योग दिवस मनाए। उन्होंने कहा कि इनके प्रशिक्षण के लिए एक शेडूएल अलग से जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग एक ऐसी विधा है जो इसको एक बार करने लगता है फिर वह अपने आप ही इसे करने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *