अम्बाला/कीर्ति कथूरिया :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा राज्य को देश में मॉडल राज्य बनाने का काम किया जा रहा हैं और निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य किए जा रहें हैं, जिसमें नागरिक अस्पतालों का निर्माण, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त ईलाज, 162 पीएचसी का नवीनीकरण, पीएचसी तक ईसीजी मशीन की सेवाएं, एक्स-रे मशीन, ई-उपचार सुविधा के साथ-साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री आज अम्बाला शहर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय – श्वसन रोग संस्थान की आधारशिला रखने के उपरान्त उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित कर रहें थे। इस मौके पर उनके साथ अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी.अनुपमा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सोनिया त्रिखा मौजूद रही।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय-श्वसन रोग संस्थान में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं होंगी- विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संस्थान की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि यह टीबी अस्पताल ही नहीं होगा बल्कि टीबी इंन्स्टीटयूट होगा, जिसकी आज हमने मिलकर आधारशिला रखी हैं। यह अस्पताल सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लेस होगा, जिसमें सभी लैबोरेट्ररियां व अन्य चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे शामिल होगीं। इस अस्पताल में 2 आईसीयू की व्यवस्था होगी, जिसमें एक आईसीयू टीबी से सम्बधिंत और एक नॉन टीबी से सम्बधिंत आईसीयू होगा।

टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को लाभ मिलेगा – विज
उन्होंने बताया कि इस टीबी इंन्स्टीटयूट से आस-पास के जिलों व अन्य राज्यों को इसका लाभ मिलेगा और इस तरह का यह टीबी से सम्बधिंत इन्स्टीटयूट अपने आप में पहला होगा। उन्होनें कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त करने का जो संकल्प लिया हैं उसके लिए हरियाणा में सरकार के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर उनके इस वाक्य यानि संकल्प को पूरा करने का काम करेगें, हरियाणा प्रदेश में एक भी मरीज टीबी ग्रस्त नहीं होगा।

सामाजिक संस्थाएं निक्षय मित्र के माध्यम से मरीजों के लिए कार्य कर रही – विज
उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 63 हजार टीबी मरीजों की संख्या हैं। इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर कार्य कर रहा हैं। सामाजिक संस्थाएं भी निक्षय मित्र के माध्यम से ऐसे मरीजों के लिए कार्य कर रही हैं। अम्बाला में रोट्ररी कल्ब लगभग 700 ऐसे मरीजों को हर महीने राशन उपलब्ध करवाने का काम कर रहा हैं, जोकि काफी सराहनीय हैं। इस मौके पर विधायक असीम गोयल द्वारा निक्षय मित्र के माध्यम से 51 ऐसे टीबी ग्रस्त मरीजों को सहायता करने का संकल्प लिया है उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होनें यह भी कहा कि दानवीरों की कोई कमी नहीं हैं, वे स्वेच्छा से आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता करें तथा ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से वे अपना नाम पंजीकरण करवाएं। अधिक से अधिक लोग आगे आकर इस कार्य में अपनी भूमिका निभाएं, अम्बाला ही नहीं दूसरे जिलों के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को हो रहा है विस्तार- विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ के विस्तार के लिए अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में ही काम नहीं हो रहे बल्कि पूरे हरियाणा में इसके लिए कार्य किए जा रहें हैं। अम्बाला शहर की बात करे तो 100 बैड से 200 बैड का अस्पताल, नन्यौला में पीएचसी का निर्माण, चौडमस्तपुर में सीएचसी का निर्माण के साथ-साथ अन्य शामिल हैं। हरियाणा में चिकित्सा सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। यमुनानगर, शाहबाद, कुरूक्षेत्र, पानीपत, बहादुरगढ में अस्पतालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

गुरूग्राम में मल्टी स्पेशल अस्पताल बनाया जायेगा। हरियाणा में 162 पीएचसी को चिन्हित करते हुए उन्हें नया बनाने का काम किया जायेगा। श्री विज ने कहा कि वो जमाना चला गया जब टूटी-फूटी बिल्डिंग होती थी, मात्र पखां होता था और पट्टी की सुविधा थी। हमें यदि चिकित्सा से संबधी अच्छी व्यवस्था चाहिए तो उसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाएं भी बेहतर होनी चाहिए, जिसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार में खजाने के तहत पैसे की कोई कमी नहीं

उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है, इसके साथ-साथ यहां पर अटल कैंसर केयर सैंटर की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार में खजाने के तहत पैसे की कोई कमी नहीं है। कैंसर अस्पताल का विस्तार किया जायेगा ताकि मरीजों के साथ-साथ तामीरदारों को भी ठहरने की व्यवस्था मिल सके।

 

इस अस्पताल में स्पाईन सैंटर, क्रीटिकल केयर सैंटर बनाने का काम भी किया जायेगा। सारे हरियाणा में नागरिक अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम कृत संकल्प हैं। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि पहले इस नागरिक अस्पताल में पट्टी तक की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, आज यहां पर प्लस्टिक सर्जरी के साथ-साथ मरीजों को स्टंड डालने का काम किया जा रहा है।

स्पेस्लिस्ट डाक्टरों की भर्ती के लिए कैडर बनाने का काम किया जा रहा
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि स्पेस्लिस्ट डाक्टरों की भर्ती के लिए कैडर बनाने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। पहले डिमांड बेस पर अस्पताल खोले जाते थे, मैं चाहता हूं कि नीड बेस पर चिकित्सा सुविधाएं लोगों को मिले जिसके लिए मैं कार्य कर रहा हूं। अब जो भी नया अस्पताल बनेगा, वह किसी की सिफारिश से नहीं बनेगा बल्कि जहां पर जरूरत होगी वहां पर उसे बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित मैपिंग का जो कार्य किया जा रहा है उसके लिए केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए एक करोड रूपये की राशि भी दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश निंरतर उन्नति की ओर अग्रसर
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि मनोहर लाल की सरकार विकास करने वाली सरकार है व डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश निंरतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। चंद्रमा पर रोकेट भेजने मे हम सफल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काम लेना आता है, काम करवाना आता है, काम करने की उनकी दूरदृष्टि सोच है जिसका परिणाम है कि आज देश में चारों तरफ तरक्की हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने जब किसी व्यक्ति को ह्दय रोग संबधी यदि कोई समस्या आती है तो उसके लिए वह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे समय में ईसीजी मशीन के माध्यम से बीमारी का पता चल सकता है।

 

इसके साथ-साथ ह्दय रोग से सम्बन्धित डाक्टर को वह रिपोर्ट ऑनलाईन भेजी जायेगी ताकि इस समय मरीज की क्या स्थिति है उसे क्या ईलाज चाहिए, वह इसके लिए दवाई लिखकर भेजेगा। ऐसा करके हम मरीज को बचा सकते हैं। इसी दिशा में सभी पीएचसी में ईसीजी की सुविधा के साथ-साथ एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा।

प्रदेश के लगभग दो करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका हैल्थ कार्ड बनाने का काम किया जा रहा
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रदेश के लगभग दो करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका हैल्थ कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, ऐसा करके यदि किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी है तो उसका ईलाज तुरंत किया जा सके। पीएचसी में ई-उपचार की सुविधा हो इसके लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय बनाया गया है।

 

इसके साथ-साथ प्रदेश में 500 वेलनेस सैंटर बनाने की स्वीकृति मिली है। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि जिस पैथी से भी मरीज का ईलाज हो सके, चाहे वह एलोपैथिक हो, होम्योपैथिक हो, आयुर्वेदिक हो, सिद्धा हो, युनानी हो, सभी पैथियों के अस्पताल बनाने का काम किया जा रहा है। देश में हरियाणा स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉडल बने इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नये पंख लगे हैं – विज
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को दो चीजों की बहुत आवश्यकता है जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य शामिल हॅैं, इसके साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चचर भी है, यह सभी सुविधाएं प्रदेश में लोगों को मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नये पंख लगे हैं। चारों तरफ तरक्की हो रही है, अम्बाला से कोट पुतली तक 152 डी, रिंग रोड, अम्बाला से दिल्ली, अम्बाला से चण्डीगढ वाया हाईवे आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने जितने विकास कार्य किए हैं उतना विपक्ष ने कभी सपने में सोचा भी नहीं था, हमने इन विकास कार्यों को धरातल पर करने का काम किया है। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होने कहा कि 10 सालो तक काग्रेंस अपना संगठन नहीं बना सकी है, इनकी आपस की लड़ाई सबके सामने जग जाहिर है, यह तानाशाही पार्टी है।

जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है। हर स्तर पर संगठन मजूबत है, पन्ना प्रमुख बनाए गये हैं। सबको साथ लेकर जनहित के लिए कार्य किया जाना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने के जो सपने देख रहे हैं वे निराधार है, वे कभी दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। उन्होने जेल में उनके लिए कमरा तैयार कर रखा है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो यह युग चल रहा है वह हिन्दुस्तान के लिए स्वर्णिम युग है। हम सब इस समय के साक्षी बन रहे हैं। उन्होने यह भी कहा कि पहले घोटाले होते थे, किसानों के हक छीने जाते थे, नौकरियो की मंडियां सजती थी, तबादलों के बाजार लगते थे, उनसे मुक्ति दिलाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग डा0 जी अनुपमा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक सुनीता त्रिखा ने विधायक असीम गोयल को स्मृति चिन्ह तथा सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने एडीजीएच जे.एस. पूनिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री विज व विधायक असीम गोयल ने स्टेट टीबी सैल द्वारा रचित डॉट डायरैक्टरी व डिफ्रैंटिड टीबी केयर गाईड लाईन दो पुस्तकों का विमोचन भी किया।

इस मौके पर स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा अम्बाला शहर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय – श्वसन रोग संस्थान की आधारशिला की सौगात देने के लिए उनका दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए वे अम्बाला शहर की जनता की ओर से उनका आभार प्रकट करते हैं। दिसम्बर 2019 में उन्होंने अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री से टीबी अस्पताल बनाये जाने की मांग की थी तो मंत्री ने उन्हें कहा था कि वे यहां पर टीबी अस्पताल नहीं बल्कि टीबी इंस्टयूट बनाकर देंगे, जिसकी आज आधारशिला रखी गई है। इस टीबी इंस्टीटयूट से अम्बाला के साथ-साथ अन्य जिलों व राज्यों को लाभ मिलेगा। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री जो कहते है वो करते हैं।

इंस्टीटयूट की आधारशिला रखना इस कार्य को चरितार्थ करता है। उन्होंने कहा कि इस टीबी अस्पताल में टीबी मरीजों के साथ-साथ ह्दय व सांस के रोगों से सम्बन्धित मरीजों का आत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मशीनों व उपकरणों के माध्यम से ईलाज किया जायेगा। लगभग 55 करोड रूपये की लागत से इस टीबी इंस्टीटयूट की आधारशिला रखी गई है। सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहंी है। उन्होने कहा कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में सुधार हो रहा है। अम्बाला की बात करें तो उत्तर भारत का बेहतरीन अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल, अटल कैंसर केयर सैंटर विश्ेाष रूप से शामिल है। अम्बाला शहर में भी उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है।

नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर से 100 बैड से 200 बैड का किया जाना। टीबी अस्पताल की आधारशिला रखना। पीएचसी नन्यौला, सीएचसी चौडमस्तपुर के साथ-साथ अन्य चिकित्सा संबधी कार्य शामिल है। उन्होने कहा कि पहले अम्बाला जिले को हरियाणा में पिछडा समझा जाता था, लेकिन गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अम्बाला अग्रणी है। मैं गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की इस सोच को शैल्यूट करता हूं। यह टीबी अस्पताल वर्ष 1956 का है, जिसकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में यहंा पर अब टीबी अस्पताल के साथ-साथ टीबी इंस्टीटयूट बनेगा जिससे की अम्बाला के साथ-साथ आस पास के राज्यों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने इस मौके पर अक्षय मित्र के माध्यम से 51 टीबी ग्रस्त मरीजों की सहायता करने की घोषणा भी की। उन्होने इस अवसर पर यह भी कहा कि हमें देशके यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के संकल्प को मिलकर पूरा करना है।

इस मौके पर स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा अम्बाला शहर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय – श्वसन रोग संस्थान की आधारशिला की सौगात देने के लिए उनका दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने मुख्य अतिथि व विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2030 तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है, हम इस संकल्प एवं लक्ष्य को वर्ष 2025 तक पूरा करने का कार्य करेंगे जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य करने का काम रहा है।

इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक सोनिया त्रिखा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह टीबी अस्पताल 100 बैड का होगा। यहंा पर टीबी के साथ-साथ ह्दय व सांस के रोगियों का बेहतर इलाज होगा। सभी आत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से यह युक्त होगा।

इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए सराहनीय कार्य करने वाले डाक्टरों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया जिनमें अम्बाला से डिस्ट्रीक टीबी ऑफिसर डा0 सीमा, डा0 पल्लवी, डा0 सुखप्रीत, भिवानी जिला से टीबी ऑफिसर डा0 सुमन, चरखी दादरी से डीटीओ डा0 संदीप कुमार, फरीदाबाद से डीटीओ डा0 रीचा बत्रा, फतेहबाद से डीटीओ डा0 मनीष टुटेजा, गुरूग्राम से डीटीओ डा0 केशव शर्मा, हिसार से डीटीओ डा0 मुकेश, झज्जर से डा0 कुणाल, जींद से डा0 अशोक महला, कैथल से डा0 संदीप बतीश, करनाल से डा0 सीमी कपूर, कुरूक्षेत्र से डा0 संदीप, महेन्द्रगढ से डा0 हर्ष चौहान, मेवात से डा0 प्रवीन राज तनवर, पलवल से डा0 संजय शर्मा, पंचकूला से डा0 परमिन्द्र, पानीपत से डा0 ललित, रेवाड़ी से डा0 दीपक, रोहतक से डा0 कुमारी इंदू, सिरसा से डा0 गौरव बटी, सोनीपत से डा0 तरूण यादव, यमुनानगर से डा0 अनूप गोयल, पंचकूला से डा0 सुखवंत, डा0 निशांत, गुरूग्राम से डा0 कीर्तिलीका, रोहतक से डा0 अनुज व अन्य चिकित्सक शामिल रहे।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग डा0 जी अनुपमा, महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा0 सोनिया त्रिखा, डीजीएच आर.एस. पूनिया, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डा0 जे.एस. पूनिया, एसडीएम दर्शन कुमार, एएसपी दीपक कुमार, मंडल प्रधान हितेष जैन, मंडल प्रधान अर्चना छिब्बर, मंडल प्रधान गुरजंट सिंह, मंडल प्रधान गुरचरण सिंह, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, रितेश गोयल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन लाल कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, पूर्व मेयर रमेश मल, पार्षद मनीष आनंद मन्नी, पार्षद यतिन बंसल, संजीव गोयल टोनी, मनदीप राणा, सुरेश सहोता, अनिल गुप्ता, अनुभव अग्रवाल, सुंदर ढींगरा, गुरप्रीत साना, दिनेश लदाणा, रविन्द्र गुप्ता, टी.पी. सिंह,अर्पित, ध्रूव त्रिखा, पीएमओ डा0 संगीता गोयल, डा0 पवनीश, डा0 हितार्थ, डा0 हितेष वर्मा, डा0 सुखप्रीत, पीएमओ डा0 राकेश सहल, के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य क्षय एवं हृदय – श्वसन रोग संस्थान 1.8 एकड़ में बनेगा। जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर व चार फ्लोर होगें। चेस्ट से सम्बधिंत बीमारियों के लिए 24 घंटे आपालकाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की ओपीडी के साथ-साथ अत्याधुनिक टेस्ट मशीनें, डिजीटल एक्स-रे, सीटी स्कैन व अल्ट्रासांउड सैन्टर की सुविधा भी उप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *