अम्बाला/कीर्ति कथूरिया : अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शनिवार को अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन कर लोगों को इसकी सौगात देने का काम किया। सभी जगहों पर विधायक का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।

इन विकास परियोजनाओं में 60 लाख रूपये की लागत से कंच घर के नजदीक नाले का निर्माण कार्य किया जाना, दुर्गानगर में 37 लाख रूपये की लागत से पेयजल नलकूप का उदघाटन के साथ-साथ लाखों रूपये की लागत से ओल्ड दिल्ली रोड़ का सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।

विधायक असीम गोयल ने इन विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने के लिए क्षेत्रवासियों व अन्य लोगों को बधाई देते हुए कहा कि दुर्गानगर में नलकूप की मांग बहुत पुरानी थी जोकि आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि इन नये नलकूप के लगने से दुर्गानगर, नसीरपुर, गणेशनगर, अशोक विहार, पीकेआर जैन वाटिका स्कूल के पीछे के हिस्से के साथ-साथ आस पास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इस क्षेत्र के लोगों द्वारा जो भी कार्य उनके संज्ञान में लाये जायेंगे वे उन्हें पूरा करवाने का काम करेंगे। भाजपा पार्टी विकास कार्यों को करवाने में विश्वास रखती है। सभी को साथ लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।

इसके उपरांत विधायक असीम गोयल ने कंचघर में 60 लाख रूपये की लागत से बनाए जाने वाले नाले के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह भी इस क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग थी। इस नाले के बनने से पानी की निकासी बेहतर होगी तथा इस क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ आस पास स्थित लोगों को बरसाती पानी की निकासी के तहत सुगमता मिलेगी।

विधायक ने इस मौके पर कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। आगे भी विकास रूपी कार्यों को निरंतरता में करवाकर शहर को और सुंदर एवं विकसित बनाने का काम किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों को और तीव्रता से करवाया जायेगा। इसी प्रकार विधायक असीम गोयल ने 3 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से ओल्ड दिल्ली रोड़ के सुदृढीकरण के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि सडक़ के सुदृढ़ीकरण होने से आमजन के साथ-साथ राहगीरों को इसका काफी लाभ मिलेगा। पोलटैक्रीक चौक से जंडली तक इस सडक़ का सुदृढीकरण किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 40 लाख रूपये की लागत से लोक निर्माण विश्राम गृह अम्बाला शहर के साथ लगती सडक़ का भी सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण किया जायेगा।

इस मौके पर मेरा आसमान संस्था से रितेश गोयल, पार्षद हितेष जैन, पार्षद मनीष आनंद मन्नी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा, पूर्व मेयर रमेश मल, हरीश कुमार, गुरप्रीत साना, पार्षद अमनदीप कौर, पार्षद सुरेश सहोता, अरविंद लक्की, टींकू सूद, अमरीक सिंह, अवतार सिंह, पवन कुमार, राजेश कुमार, सुषमा, मीना, बॉबी, लखविन्द्र, अतुल, रोहित गुप्ता के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *