हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के अथह प्रयासों से गांधी मार्केट के कई दुकानदार अब दुकानों के मालिक बन सकें हैं। स्वामित्व योजना के तहत नगर परिषद के किराएदारों के नाम दुकानों की रजिस्ट्रियां हुई है जिससे दुकानदार अति उत्साहित हैं।

सोमवार प्रात: गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचे दुकानदारों ने इस कार्य के लिए गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया। दुकानदारों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने दुकानदारों के लिए सच्ची लड़ाई लड़ी और आज उसका सकारात्मक परिणाम सामने हैं।

वह वर्षों से नगर परिषद के किराएदार थे, मगर गृह मंत्री अनिल विज ने स्वामित्व योजना में अम्बाला छावनी को शामिल कराकर दुकानदारों को नायाब तोहफा दिया है। गांधी मार्केट से दुकानदान संजीव कुमार, राजिंद्रपाल सिंह, सुनील ओबराय, हेमंत, सतविंद्र सिंह सहित अन्य दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज को पुष्प गुच्छे भेंट करते हुए कहा गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा गांधी मार्केट के दुकानदारों की दीवाली पहले ही प्रारंभ हो चुकी है।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से स्वामित्व योजना में अम्बाला छावनी को भी शामिल किया गया था और नगर परिषद ने 20 वर्ष से ज्यादा पुराने किराएदारों से आवेदन लेने प्रारंभ कर दिए थे।

मंत्री अनिल विज ने अलॉटी दुकानदारों को नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिमांड नोट भी वितरित कर इस योजना की विधिवत शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अब तक अलग-अलग बाजारों के दुकानदार योजना का लाभ ले चुके हैं।

नगर परिषद में दुकानदारों को आवेदन करने के लिए अलग से विंडो स्थापित

नगर परिषद में स्वामित्व योजना का लाभ लेने के लिए किसी दुकानदार को आवेदन करने के लिए कोई परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए गृह मंत्री अनिल विज ने पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने पूर्व में ही नगर परिषद अधिकारियों को स्वामित्व योजना को लेकर अलग से विंडो स्थापित करने निर्देश दिए थे जिसके बाद अब नगर परिषद में इस कार्य के लिए अलग से विंडो स्थापित की गई है और आवेदनकर्ता यहां अपने फाइल जमा करा सकता है।

गृह मंत्री अनिल विज ने जनसमस्याओं को सुन अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। छावनी निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष द्वारा उसपर झूठा केस दर्ज करने के आरोप लगाए जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में पुन: जांच के निर्देश अम्बाला एसपी को दिए।

चरखी दादरी से आए व्यक्ति ने मारपीट मामले में धारा हटाने के आरोप लगाए जिसपर गृह मंत्री ने आईजी को मामले की पुन: जांच के निर्देश दिए। हांसी निवासी महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर दर्ज मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए जिसपर मंत्री विज ने एसपी हांसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य शिकायतों पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *