हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में गांधी ग्राउंड के साथ बन रही नाईट फूड स्ट्रीट में अलग-अलग प्रकार के बेहतरीन व्यंजन उपलब्ध होंगे और यहां पर आने वाले लोगों के कई सुविधाएं होगी।

श्री विज मंगलवार प्रात: अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि छावनी में बेहतरीन नाइड फूड स्ट्रीट को बनाया जाए जहां पर दुकानदारों के साथ-साथ यहां पर आने वाले लोगों को भी विभिन्न प्रकार की बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने नाइट फूड स्ट्रीट में साफ-सफाई के साथ-साथ बेहतरीन लाइट्स लगाने के निर्देश दिए ताकि रात्रि में फूड स्ट्रीट शहर में आकर्षण का केंद्र बन सके। नाइट फूड स्ट्रीट में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की बेहतर व्यवस्था, सेंट्रल कूलिंग सिस्टम आदि लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अन्य पहलुओं पर नगर परिषद अधिकारियों से चर्चा की।

श्री विज ने बताया कि नाइट फूड स्ट्रीट के ठीक साथ जगाधरी रोड से इंदिरा पार्क पुलिया तक गत दिनों नई रोड बनाई गई थी अब इंदिरा पार्क पुलिया से विजय रतन चौक तक गांधी मार्केट के पिछली तरफ नई सड़क बनेगी।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगभग 94 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य के टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं। भविष्य में वाहन चालक जगाधरी रोड से इस नई रोड के माध्यम से सीधे विजय रतन चौक पर पहुंच जाएंगे।

बैठक के दौरान नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह, एक्सईएन मनदीप सिंह, एमई हरीश शर्मा, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान व किरणपाल चौहान के अलावा महासचिव श्याम सुंदर अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे।

गृह मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नप अधिकारियों से कहा कि वह पूरे इंडस्ट्रियल एरिया का सर्वे करें और जहां-जहां जिन-जिन प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी है उसे जल्द लगाया जाए ताकि रात्रि में भी यहां जगमग रोशनी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *