करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला कांग्रेस संयोजक त्रिलोचन सिंह ने आंदोलन में शामिल किसानों पर सरकार द्वारा अत्याचार किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। हरियाणा में शंभु और खनौरी बोर्डर पर जा रहे काफी किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है।
इस बीच करनाल से किसान नेता राजिंद्र आर्य दादूपुर समेत कई किसानकों को को चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय से उनका पासपोर्ट रद्द करने का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस गैर कानूनी तरीकों से भेजा गया है।
पुलिस प्रशासन को इस तरह से नोटिस भेजने का अधिकार नहीं है। अदालत के माध्यम से इस तरह के नोटिस भेजे जाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाना चाहिए। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि राजिंद्र आर्य ने कोई क्राइम नहीं किया है।
न ही उस पर कोई ऐसा केस दर्ज है और वह देश छोडक़र कहीं भाग नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले ने सरकार के तानाशाही रवैये को फिर उजागर कर दिया है। कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। किसानों आंदोलन को ऐसे कमजोर नहीं किया जा सकता। सरकार किसानों से बातचीत करके समस्या का हल करे।