करनाल/कीर्ति कथूरिया :   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने करनाल के एनपी सिंह चौहान को ओबीसी प्रकोष्ठ हरियाणा का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है।

एनपी सिंह चौहान की नियुक्ति से ओबीसी समाज में खुशी का माहौल है। अपनी नियुक्ति पर एनपी सिंह चौहान ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, ओबीसी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव, राष्ट्र्र्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता का आभार प्रकट किया है।

उन्होंने सुरेश गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कर नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर सुरेश गुप्ता ने कहा कि एनपी सिंह चौहान ने हमेशा पिछड़ा वर्ग का नेतृत्व करते हुए समाज की तरक्की में योगदान दिया है। उनकी नियुक्ति से कांग्रेस और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में ही पिछड़ा वर्ग का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। गांवों में 100-100 गजट के प्लॉट दिए जाएंगे। 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। पेंशन छह हजार रुपए प्रति माह दी जाएगी।

इस अवसर पर सुखराम बेदी, अखिलेश गौतम, जोगिंद्र वाल्मीकि, राजिंद्र नंबरदार, अश्वनी नारंग, केके भाटिया, बलराज, सुभाष गुप्ता, कपिल गुर्जर, राहुल पाल, रोहित पंवार, आशु चावला, सुरेंद्र पाल, प्रवीण प्रधान, हन्नी खेत्रपाल, विक्रांत, संदीप गोस्वामी, राजबीर फौजी बलड़ी, सुशील व सोनू कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *