करनाल/समृद्धि पाराशर: आज दिनांक 17.04.2023 को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक डॉ. अम्बेडकर भवन सैक्टर 16 में हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामदास कर्णवाल प्रदेश सचिव ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता रूपचन्द कटारिया जिलाध्यक्ष ने की।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि करनाल में बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सैक्टर 12, हुड्डा ग्राउंड में दिनांक 26 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे होने जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रणधीर सिंह बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल एवं सन्दीप बाल्यान केन्द्रीय प्रभारी हरियाणा शिरकत करेंगे। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।
जिलाध्यक्ष रूपचन्द कटारिया ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी सौंपी गई। ये सम्मेलन आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद होगा। जिला करनाल की पांचों विधानसभा से सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भारी संख्या में भीड़ जुटाने का काम करेंगे।
इस मौके पर राजेश चहल जिला प्रभारी, जसपाल रामगढिय़ा जिला महासचिव, संजीव पाल जिला संगठन सचिव, रामपाल भैवान विधानसभा घरौंडा प्रभारी, सुरेश सैणी विधानसभा करनाल प्रभारी, रामचन्द्र पिचौलिया असन्ध प्रभारी, राजबीर सिंह जडौली विधानसभा इन्द्री प्रभारी, शीसन पाल अध्यक्ष नीलोखेड़ी, सुन्दर लाल अध्यक्ष इन्द्री, अशोक मूनक उपाध्यक्ष विधानसभा असन्ध, रत्न कुमार बाल्मीकि, बी वी एफ संयोजक विधानसभा करनाल मौजूद रहे।