चंडीगढ़/समृद्धि पाराशर: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अधिकारियों से कहा कि मौसम विभाग द्वारा आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। धीमी उठान से मंडियों में आवक बढ़ रही है । ऐसे में उठान कार्यों से जुड़े अधिकारी गेहूं के उठान कार्यों में तेजी लाएं ।
उन्होंने कहा कि मंडियों से गेहूं तत्काल उठाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कुछ उपाय करना अनिवार्य हो जाता है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने गेहूं उठाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में पहले से स्वीकृत ठेकेदारों के अतिरिक्त एमएलसी एवं एमटीसी की स्वीकृत दरों पर अन्य ट्रांसपोर्टरों एवं आढ़तियों से गेहूँ उपज उठाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि किसानों की फसल का एक एक दाना सुरक्षित खरीदा जा सके।