करनाल/कीर्ति कथूरिया :   भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की मीटिंग सोमवार को कर्ण कमल कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा ने की।

अमरनाथ सौदा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर करनाल में कार्यक्रम का आयोजन पुरानी सब्जीमंडी मेें किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री तमाम भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।

अमरनाथ सौदा ने कहा कि कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से आह्वान करते हैं कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर डा. अंबेडकर को नमन करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विचारों को सुनें। डा. भीमराव अंबेडकर को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, जय भगवान, सुनील गोयल, राजेंद्र गगसीना ओमप्रकाश, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा करनाल अनिल कुमार नंबरदार व जिला महामंत्री कर्मवीर कल्याण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *